नवादा मठ पर बने रामजानकी मंदिर में हुआ प्राण प्रतिष्ठा
श्रीनारद मीडिया, नित्यानंद कुमार, दरियापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के के दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के नवादा मठ पर बने रामजानकी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा राम नवमी के शुभ मुहूर्त में किया जा रहा है वही प्राण प्रतिष्ठा व अखण्ड अष्टयाम के लिए भव्य कलश यात्रा यात्रा निकाली गई।
जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक महिलाओं ने इस तपती धूप में भी आस्था के साथ कलश को लेकर दरियापुर बाजार स्थित शिव मंदिर पर पहुंचकर पहलेजा घाट से लायी गई।
पवित्र जल को कलश में भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां छपरा पहुंचे आचार्य पंडित श्याम चंद्र पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार से पवित्र जल को अभिसिंचन करने के उपरांत अखण्ड अष्टयाम व प्राण प्रतिष्ठा का शुभारम्भ किया गया ।
वही इस पूजन के समाप्त होने के बाद सोमवार के रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होना तय हुआ है जिसमें पटना से लेकर जिले के टॉप गायक भोजपुरी में दोगोला होगा इस अवसर पर रेखा कुमारी,रेशा कुमारी,रंगीला कुमारी,पुष्पा कुमारी,रंजू कुमारी,खुश्बू कुमारी,रूही कुमारी,शालू कुमारी तथा मुस्कान कुमारी,डॉ प्रो राजीव कुमार शर्मा,सुजीत कुमार उर्फ मुन्ना, सौरभ कुमार उर्फ पिंकू तथा रितेश रौशन सहित अन्य लोगो ने इस पुनीत बेला पर अपनी अपनी सहभागिता दी है।
यह भी पढ़े
देवरिया हसुलाही में विद्यालय में रामजन्मोत्सव के उपलक्ष्य में क्विज का आयोजन
आमी में माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
सुख-समृद्धि की कामना के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न