प्रशांत किशोर ने रघुनाथपुर के लोगो से जन सुराज संवाद कार्यक्रम में किया सीधा संवाद
सर्वप्रथम PK ने दिवंगत त्रिमूर्ति शिक्षकों को दी श्रद्धांजलि
पीके को सुनने में आशा के अनुरूप लोगो ने नही दिखाई रुचि.भीड़ रही नदारद
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
जन सुराज संवाद कार्यक्रम में राजनीत के चाणक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर उच्चविद्यालय सह इंटर कॉलेज में मंगलवार को पहुचकर अपनी बात रखी.सभा को सम्बोधन में श्री किशोर ने कहा कि बिहार के लोग दिल्ली,मुम्बई सहित अन्य शहरों में जाकर मजदूरी करते हैं.अगर उन्ही हाथों को मौका मिले तो अपने खेतों में सब्जियां उगाकर उन्ही शहरों में भेजकर अपने स्थिति को बहुत सुधार सकते हैं।बिहारी होने पर गौरवान्वित होते हुए प्रशांत ने कहा कि बिहार की मिट्टी में एक अलग तरह की ही खुशबू हैं।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंच पर दिवंगत त्रिमूर्ति शिक्षकों मोहन प्रसाद विद्यार्थी, शिवजी सिंह स्नेही व घनश्याम शुक्ला के तैल चित्र पर मौजूद सभी गणमान्यो ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर जन सुराज संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बिहार को जातिवाद, पार्टीवाद के चंगुल से बाहर निकालने के लिए संवाद कार्यक्रम में भारी भीड़ के जुटने की उम्मीद थी.लेकिन आशा के अनुरूप भीड़ नही जुटी।ज्यादेतर भाजपा से जुड़े लोग ही सभा मे दिख रहे थे।
मंच का संचालन पूर्व भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह ने किया तो अध्यक्षता केदार नाथ दुबे ने किया।
मौके पर पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व जिलापार्षद राजबली मांझी , भाजपा युवा के मन्डल अध्यक्ष रत्नेश कुमार सिंह , भाजपाई राणा प्रताप सिंह, रवि भूषण तिवारी , मुरलीधर मिश्रा , शिक्षक दामोदरा चारी मिश्रा व डॉ• बी•एन•यादव सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिजली की करंट से मछली पालक की मौत
सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत
गोपालगंज के कटेया में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
मशरक की खबरें ः अनियंत्रित बाइक सवार ने स्क्रापियों में मारा टक्कर,दो घायल
कोचिंग में बढ़ रही हैं छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं, क्यों?
आखिर क्यों भारत के लिए महत्वपूर्ण है Gulf?
कैसे बनती है यूट्रस में रसौलियां और गांठें?
क्या अंग्रेजी भाषा ने भारत की प्रतिभा और अभिव्यक्ति को लकवाग्रस्त कर दिया है?