रघुनाथपुर के राजपुर हाईस्कूल में 7 जून को सीधा संवाद करेंगे प्रशांत किशोर
जातिवाद,पार्टीवाद में डूब चुके बिहार को किनारे लाने के लिए पीके निकले हैं “जन सुराज यात्रा”पर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार,राजनीतिक सलाहकार और आज के तारीख में एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं बिहार के रोहतास जिला निवासी प्रशांत किशोर रघुनाथपुर के लोगो से सीधा संवाद करने 7 जून दिन सोमवार को सुबह के 9 बजकर 30 मिनट के लगभग राजपुर हाईस्कूल के प्रांगण में आ रहे हैं।
प्रशांत किशोर बिहार के संबंध में जो चिंतन,दृष्टिकोण और विचार दे रहे हैं वो स्वागत योग्य है।भविष्य में वो अपनी राजनितिक पार्टी बनाएंगे या बिना पार्टी के ही बिहार को सेवा देंगे ये तो पता नहीं है।
रघुनाथपुर निवासी रवि तिवारी कहते हैं कि ये किसी दल का कोई कार्यक्रम नही है.इसलिए जातिवाद, पार्टीवाद में डूब चुके बिहार को बचाने के लिए पीके के जन सूराज यात्रा को हम सभी बिहारवासी सफल बनाए और एक शिक्षित योग्य,युवा को सुनने के लिए हाईस्कूल राजपुर में जरूर पधारे।
यह भी पढ़े
उद्यमिता व निवेश को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया
प्रकृति को देवता तुल्य मानकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है,क्यों?
सांस्कृतिक राष्ट्र की अवधारणा को सामने रखने वाले पहले व्यक्ति थे–माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर.