प्रशांत किशोर बिहार के उम्मीद की नई किरण फिल्म है : प्रिय रंजन युवराज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
प्रशांत किशोर बिहार के उम्मीद की नई किरण फिल्म है । उक्त बाते जन सुराज पार्टी के बिहार के सदस्य सह सारण प्रभारी प्रिय रंजन युवराज ने अमनौर विधान सभा तरैया विधान मढ़ौरा विधान सभा के विभिन्न गांवों में जन सभा को संबोधित करते हुए कही श्री युवराज ने आगामी 8 मार्च को मढ़ौरा के चीनी मिल के मैदान में आने का निमंत्रण दिया।
श्री युवराज ने काहा कि प्रशांत जी के आगमन को लेकर सारण के लोगों को मढ़ौरा आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है ।और प्रशांत किशोर जी बिहार की लोगों की उम्मीद की नई किरण है। श्री युवराज ने सभी किसान नौजवान को भारी संख्या में सभा में आने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जन सूराज विस्तार कार्यक्रम के तहत सभी सभा में 25 नया सदस्य बनाया गया ईस अवसर पर अनूमंडल संयोजक निलेश सिंह जी कार्यालय प्रभारी राजीव चौधरी जी जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह गोलू सिंह उपस्थित थे सभा की अध्यक्षता मढ़ौरा प्रखंड माहा मंत्री भारतेशवर सिंह ने किया। संचालन अभियान संयोजक नागेन्द्र सिंह निराला ने किया।
यह भी पढ़े
दिल्ली में पकड़ी गई खतरनाक महिला नक्सली,फर्जी नाम से कर रही थी नौकरी
कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर पुलिस से खफा,थाने के घेराव का किया ऐलान,शाम तक का दिया अल्टीमेटम,मचा हड़कंप
रघुनाथपुर : प्रमुख कार्यालय में केक काटकर प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने मनाया जन्मदिन
भोजपुर में व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली:सब्जी खरीदने घर से निकले थे शख्स
वाहन जांच में मानपुर थानाध्यक्ष पर हमला