जीरादेई के प्रशांत  गोपालगंज जिले के बने लोकपाल, लोग दे रहे हैं बधाई 

जीरादेई के प्रशांत  गोपालगंज जिले के बने लोकपाल, लोग दे रहे हैं बधाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई  प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर निवासी प्रशांत कुमार को लोकपाल पद पर नियुक्ति होने पर मंगलवार को बधाई दी गयी । प्रशांत कुमार गोपालगंज जिले के लोकपाल के पद पर सोमवार को जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त गोपालगंज के समक्ष योगदान दिया । लोकपाल की नियुक्ति ग्रामीण विकास विभाग ,पटना के पत्रांक 596825 दिनांक 8 अक्टूबर 2021 के आलोक में किया गया है जो राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम की धारा 27 (1 ) के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निष्पक्ष सुनवाई स्वतंत्र प्राधिकार लोकपाल के रूप में कार्य करेंगें ।

इसकी नियुक्ति भारत सरकार के दिशा निर्देश एवं चयन समिति के अनुशंसा पर की जाती है । प्रशांत कुमार ने बताया कि अपनी पद के गरिमा के अनुरूप निष्पक्ष भाव से ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगा । प्रशांत कुमार विजयीपुर निवासी अवकाश प्राप्त जिला जज स्व काशी नाथ प्रसाद के पुत्र है । जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि प्रशांत कुमार वर्षों से सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे है ।

स्वास्थ्य क्षेत्र में अभावग्रस्तों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण करते है तथा जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर एवं पंचशील संस्थान के अध्यक्ष व राष्ट्रसृजन अभियान के बौद्धिक संयोजक है । इनकी सामाजिक कार्यो के मद्देनजर ही लोकपाल के पद पर नियुक्ति हुई है जो हम सबके लिए गर्व व खुशी की बात है ।
इनके नियुक्ति पर , राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ,अवकाश प्राप्त बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव ,तप्ति वर्मा , पूर्व विधायक टीएन सिंह , मंटू शाही , पप्पू सिंह , बीएन सिंह, पूर्व मुखिया हरेन्द्र सिंह, फकरे आलम , सगीर आलम, ई अंकित कुमार मिश्र ,दीपक राम , सुमन श्रीवास्तव ,उपेंद्र श्रीवास्तव ,अखिलेख श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया ।

यह भी पढ़े

 मॉर्निंग सेक्स क्यों है बेस्ट, जाने इसके पांच लाभ

वजन घटाना है तो इन 4 तरह के आटे की बनी रोटियां खाना आज से ही शुरू कर दें  

9 सेक्स पोजीशन, जो आपकी सेक्स लाइफ में लाएंगी नयापन

मिशनरी सेक्स को जबरदस्त कैसे बनाएं?

कम हाइट के पुरुषों और लंबी महिलाओं के  साथ संबंध बनाने का सबसे बढ़िया तरीका

हेल्‍दी सेक्‍स के लिए कितनी देर करना चाहिए इंटरकोर्स

जब Kiss करते हुए कोई पुरुष ब्रेस्ट छूता है तो क्‍या है इसका मतलब ?

जानिए आप घर में कहां-कहां ले सकते हैं सेक्स का आनंद

सेक्स करते समय महिलाएं क्या चाहती हैं , जानिए वो 9 राज

पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे

Leave a Reply

error: Content is protected !!