सीवान के प्रतियुष ने आईसीएसई बाेर्ड  परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर श्री साधु परिवार का नाम किया रौशन

सीवान के प्रतियुष ने आईसीएसई बाेर्ड  परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर श्री साधु परिवार का नाम किया रौशन

श्रीसाधु परिवार के स्‍व. ललन सिंह का पौत्र है प्रतियुष

दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्‍यास सिंह ने भतीजा  प्रतियुष को दी शुभकामना

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है।’

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर रचित रश्मिरथी की ये पंक्तियां  सीवान  शहर के प्रसिद्ध राजनैतिक, सामाजिक और व्‍यवसायिक श्री साधु परिवार के  स्‍व0 ललन‍ सिंह के पौत्र व गुड्डु सिंह के पुत्र प्रतियुष पर सटीक बैठती हैं। 

प्रतियुष सिंह ने  Indian Certificate Of Secondary Education” इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन”   (भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाण पत्र ) से दसवीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक  प्राप्‍त किया है। 

गौरतलब हो कि  प्रतियुष सिंह देश के जाने माने विद्यालय शेरवुड कॉलेज, नैनीताल के छात्र है। प्रतियुष  ने अपनी  बेहतरीन सफलता से श्री साधु परिवार का  ही नहीं जिले का मान बढ़ाया  है।

श्रीनारद मीडिया से बात करते हुए प्रतियुष ने बताया कि वह डॉक्‍टर बनना चाहता है। नीट की तैयारी करना है। प्रतियुष ने कहा कि कड़ी मेहनत और तनाव रहित पढ़ाई करने से यह सफलता मिली है। उसने बताया कि मैंने पढ़ाई से समझौता नहीं किया। मेरे लिए पढ़ाई ही पहली प्राथमिकता रही है। इस सफलता का श्रेय मेरे गुरूजनों, मेरे माता-पिता सहित श्रीसाधु परिवार  को जाता है।

बताते चले कि प्रतियुष के दादा स्‍व0 ललन सिंह सीवान नगर के एक प्रसिद्ध दवा व्‍यवसायी होने के साथ-साथ एक समाजिक कार्यकर्ता थे। जबकि प्रतियुष के पिता गुड्डु सिंह  वर्तमान में श्रीसाधु मेडिकल  का संचालन करने के साथ एक  सामाजिक कार्यकर्ता है जबकि उसकी मां मीरा सिंह गृहणी है।

प्रतियुष के बेहतर अंक से पास करने पर उसके बड़े पिताजी रमेश सिंह, दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्‍यास सिंह, शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 रामेश्‍वर सिंह,  रोहित सिंह, जादुगर विजय आदि ने बधाई एवं शुभकामना दी है। श्रीनारद मीडिया परिवार प्रतियुष सिंह और उसके माता-पिता को बधाई  देता है कि आगे चलकर अपने परिवार का नाम रौशन करे।

यह भी पढ़े

झोलाछाप डॉक्टर ने बिना किसी जांच के लगा दिया इंजेक्शन, हो गई लड़के की हालत गंभीर घटना के बाद भी चला रहा धड़ल्ले से क्लीनिक बेखौफ कर रहा इलाज

रामनगर में गृह कर के मुद्दे पर उबाल,पालिका के विलय पर नागरिक मंच करेगा जनआंदोलन

अबैध रूप से जी आर की राशि निकासी करने वालो के बिरुद्ध होगी प्राथमिकी

अबैध रूप से जी आर की राशि निकासी करने वालो के बिरुद्ध होगी प्राथमिकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!