भारत की आस्था का प्रतीक है प्रयागराज – सीएम योगी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
भारत की आस्था का प्रतीक है प्रयागराज। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं ।इस आयोजन को पूरी आयोजन को पूरी भव्य रूप से आयोजित करने के लिए डबल इंजन की सरकार ने जो इंफ्रास्ट्रक्चर प्रयागराज के लिए दिया उन सबको उद्घाटन करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन और उनका आशीर्वाद यहां प्राप्त हुआ था ।
प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन,कहा महाकुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम बनेगा ।
श्री योगी ने कहा कि पूरे क्षेत्रफल को नदियों के तत्वों को व्यवस्थित करना उन्हें वहां पर कैंप लगाने और अस्थाई आश्रम स्थापित करने के लिए उसे किस प्रकार के अखाड़े की स्थापना के लिए सरकार की सुविधाओं से व्यवस्थित करना 10000 एकड़ से अधिक भूमि को महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयार करना उसका मास्टर प्लान और लेआउट प्लान को फिर जमीनी धरातल पर लेकर के तैयार होने हैं कैसे वहां पर पेयजल की व्यवस्था आदि पहुंचानी है कैसे 70000 से अधिक विद्युत के पोल स्थापित करने हैं और उन पर बिजली की व्यवस्था भी उनके साथ जोड़कर के देखनी है एक-एक कार्य को इन ढाई महीना के दौरान यह हमारे यहां की मेला प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने जो महाकुंभ के आयोजन के साथ इस पूरे आयोजन किया जानना है।
उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारियों को मिला नए साल का तोहफा 2021 बच के 19 आईपीएस अफसरों किया गया प्रमोशन ,
मिला सीनियर टाइम स्केल
।
➡प्रयागराज-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आप सभी लोगों का ह्रदय से स्वागत-सीएम योगी, 12 वर्ष के बाद महाकुंभ का आयोजन-सीएम, 144 वर्ष बाद शुभ मुहूर्त आया-सीएम योगी , महाकुंभ सनातन धर्म का प्रतीक है-सीएम योगी, महाकुंभ के लिए केन्द्र सरकार का सहयोग मिला-CM, महाकुंभ के बहाने प्रयागराज का कायाकल्प हुआ-CM, ‘आयोजन के लिए एक-एक टीम ने बहुत काम किया’, पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिल रहा है-सीएम योगी , सहयोग के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया-सीएम योगी
रिकॉर्ड समय में काम पूरा हुआ-सीएम योगी , हमारी सरकार को आयोजन का अवसर मिला-सीएम, रेलवे 3 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाएगा-सीएम योगी , प्रयागराज में इस बार पक्के घाट भी बनाए गए-सीएम, संगम तट पर प्रयाप्त जल है-सीएम योगी, महाकुंभ में शाही स्नान का नाम बदला गया-सीएम, शाही स्नान को अब अमृत स्नान कहा जाएगा-सीएम
➡सहारनपुर -प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार, एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अरेस्टिंग, दतौली राघड़ में चेकिंग कर दुकानदार चिराग शर्मा को गिरफ्तार किया, दुकान से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की 10 बड़ी,12 छोटी चरखी बरामद
➡वाराणसी-जल निगम के टैक्स की वसूली में लापरवाही, लापरवाही पर सख्त नगर निगम ने की कार्रवाई, अपर नगर आयुक्त ने टैक्स निरीक्षक को किया सस्पेंड, सबसे कम टैक्स वसूलने वाले दीपक कुमार को किया सस्पेंड, जेईई, एई को अपर नगर आयुक्त ने लगाई फटकार, बकाएदारों का सीवर कनेक्शन ना काटने पर लगाई फटकार, तीन टैक्स निरीक्षकों का रोका गया वेतन, जेईई और एई को दिया गया कारण बताओ नोटिस, 3826 लोगों का 7 करोड़ 69 लाख रुपए बकाया, 178 लोगों से 1 करोड़ 77 लाख रुपए टैक्स की वसूली
➡फिरोजाबाद-प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हुई बैठक, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने की बैठक, सभी सर्वेयर के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश, फिरोजाबाद के ब्लॉक नारखी का मामला
➡अयोध्या-पंजाब निवासी बालक मोहब्बत अयोध्या पहुंचा, पंजाब से 1100 किमी की दौड़ लगाकर बालक पहुंचा अयोध्या, सीएम से मुलाकात कर रामलला का लूंगा आशीर्वाद-बालक, अपने पंजाब को नशे से बचाने के लिए पहुंचा अयोध्या, भगवान राम की शरण में पहुंचा बालक मोहब्बत
➡मैनपुरी-महिला चिकित्सक से भाजपा नेता की हुई कहासुनी, नोक झोंक करते हुए वीडियो हुआ वायरल, महिला चिकित्सक के लेट आने को लेकर हुआ विवाद, सलूक नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है मादृका यादव, CHC पर पत्नी का चेकअप कराने गया था भाजपा नेता, भाजपा नेता दीपक मिश्रा ने सीएमओ से की शिकायत, सीएमओ के कार्रवाई नहीं करने पर धरने की दी चेतावनी, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ने कार्रवाई करने कि कही बात, बरनाहल क्षेत्र के CHC सलूक नगर की घटना
➡आगरा STF ने अंतर्राज्यीय गैंग का किया खुलासा, हाथरस, सादाबाद से चार शातिर ठग किए गिरफ्तार, पैसे दोगुना करने का लालच देकर करते थे ठगी, दो लाख की नगदी, डेढ़ लाख के नकली नोट बरामद , वीडियो कॉल कर लोगों से संपर्क कर बनाते थे निशाना
असली नोट दिखाकर थमाते थे नकली नोट, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद भेजा जेल
➡फतेहपुर -नेशनल हाईवे-2 पर स्टंटबाजी करते वीडियो वायरल, चलती बाइक से चिंगारी निकलाने का वीडियो, स्टंट करते युवक का वीडियो बना रहा था दूसरा युवक, खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला
➡दिल्ली-दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान, केजरीवाल पूर्वांचल भाई बहनों का अपमान करते रहे हैं- वीरेंद्र सचदेवा, ‘उनके मन में यूपी और बिहार के लोगों के लिए नफरत भरी हुई है’, बिहार और यूपी वालों को शिक्षा पर बोझ बताते हैं- वीरेंद्र सचदेवा
केजरीवाल ने आज हद कर दी नकली वोटर तक कह दिया- वीरेंद्र सचदेवा, केजरीवाल वर्षों से पूर्वांचल भाई बहनों का अपमान करते रहे हैं- वीरेंद्र सचदेवा, महत्वपूर्ण भूमिका यूपी,बिहार के पूर्वांचल के लोगों की है- वीरेंद्र सचदेवा
➡दिल्ली-बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया, ये लोग यूपी,बिहार के लोगों का अपमान करते हैं- मनोज तिवारी, जो नियत होती है वो दिखती है- मनोज तिवारी, केजरीवाल आप फर्जी हैं, आपके आचरण फर्जी हैं- मनोज तिवारी, मेहनत करके यूपी बिहार के लोग लोग रहते हैं- मनोज तिवारी
➡दिल्ली-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, पिछले 10 वर्षों से लूट मचा रहे हैं केजरीवाल-नड्डा, भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ाकर लूट रहे केजरीवाल-नड्डा, दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं-नड्डा, केजरीवाल ने यूपी,बिहार के लोगों को फर्जी वोटर कहा-नड्डा
पर्जी वोटर कहकर उनका अपमान किया है-जेपी नड्डा, दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर जवाब देगी-नड्डा
➡उन्नाव -NBW वारंटी के घर कुर्क की नोटिस हुई चस्पा, सीओ के नेतृत्व में डुग्गी पिटवा क़र नोटिस चस्पा, बांगरमऊ में रहने वाले ठगों ने करोड़ों की ठगी की थी, 15 परसेंट मासिक ब्याज का लालच दे कई लोगों से की ठगी, मामले मे पुलिस अभियुक्तों को भेज चुकी है जेल
➡कसान उर्फ़ अरबाज, अदनान, शाबाज, आकिब हैं फरार, चारों अभियुक्तों के घर नोटिस चस्पा की गई, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंजमुरादाबाद का मामला
➡मैनपुरी -नवागंतुक एसपी गणेश प्रसाद साहा ने चार्जभार ग्रहण किया, शासन की मंशानुरूप प्राथमिकताओं पर कार्य किया जाएगा, ‘लम्बित विवेचनाओं को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निष्पक्ष निस्तारण करें’, ‘नवागंतुक एसपी ने जिले के पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश’
➡सहारनपुर-जाटोवाला गांव में तीन मौतों से ग्रामीणों में दहशत, 24 घण्टे में तीन लोगों की अलग-अलग घरों से उठी अर्थियां, युवक विशाल की मौत हाईवे पर सड़क हादसे में हुई, दो मौतें हार्ट अटैक आ जाने से बताई जा रही है, थाना मिर्जापुर क्षेत्र के जाटोवाला गांव का मामला
➡हापुड़-मेरठ जोन के IG कलानिधि नैथानी ने हापुड़ का किया दौरा, बाबूगढ़ में निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया, तेजी से नई पुलिस लाइन का निर्माण किया जा रहा- IG, शासन द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई है- IG कलानिधि नैथानी, 2026 तक नई पुलिस लाइन बनकर तैयार हो जाएगी- IG
➡गोरखपुर-IGRS निस्तारण की पुलिस विभाग की रैंकिंग जारी, DIG गोरखपुर 100℅ प्राप्तांक के साथ प्रथम रैंक, माह दिसंबर में DIG को मिला प्रथम रैंक, DIG के मार्गदर्शन में रेंज के चारों जनपदों को प्रथम रैंक
➡लखनऊ-भूखंड की रजिस्ट्री करने में लापरवाही पर एक्शन, भूखंड की रजिस्ट्री के लिए चक्कर लगा रहा था दंपति, जन सुनवाई में शिकायत मिलने पर कार्वराई के निर्देश, शिकायत पर बाबू को निलंबित किया गया, जन सुनवाई में 11 का मौके पर हुआ निस्तारण, मण्डलायुक्त ने नवनिर्मित स्वर्ण जयंती सभागार का उद्घाटन, प्राधिकरण भवन के भूतल पर नवनिर्मित स्वर्ण जयंती सभागार, सिंगल विंडो प्रणाली व कॉल सेंटर का निरीक्षण किया
➡मेरठ -नेताजी के रिश्तेदार ने रात के अंधेरे में काटे हरे पेड़, पड़ोसी ने वीडियो बनाया तो मनोज ने हमला कर दिया, अगली दिन पेड़ों हटाने के लिए बुलडोजर लाए मनोज, घर के सामने की सड़क से पेड़ काटने पर आमदा, बड़े नेता को रिश्तेदार बताते है शंभूनगर के मनोज माहेश्वरी
➡दिल्ली-AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, पूर्वांचल के लोगों का बीजेपी ने हमेशा अपमान किया , संसद में रोहिंग्या बांग्लादेशी कहा गया
➡बदायूं -प्रधान, उसके परिवार पर जानलेवा हमले का आरोप, घायल अवस्था में पहुंचे प्रधान ने उघेती पुलिस से लगाई गुहार, पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए बिल्सी भेजा, प्रधान उनकी पत्नी, पुत्र पर गांव के दबंगों ने किया जानलेवा हमला, पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर जानलेवा हमले का आरोप, दबंगों ने धारदार हथियार, लाठी डंडों से किया हमला, उघेती पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, उघेती थाना क्षेत्र के बरवारा गांव का मामला
➡जालौन-बाइक सवारों ने खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर मौत, पुलिस मृतक के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी, कालपी के ग्राम देवकली रिश्तेदारी में जा रहे थे बाइक सवार, कालपी के NH-27 पर दुर्गा मंदिर के पास हादसा
➡बलिया-कलयुगी बाप ने नाबालिग बेटी के साथ किया रेप, मां के घर पर न रहने पर बेटी के साथ किया दुष्कर्म, बेटी ने मां से बताई घटना, मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, उभांव पुलिस आरोपी पिता को विशुनपुरा चट्टी से किया अरेस्ट, उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡मेरठ में ट्रिपल मर्डर से इलाके में हड़कंप, तीनों की गला काटकर की गई निर्मम हत्या, एक घर के अंदर 3 शव मिलने से मचा हड़कंप, पति-पत्नी और एक बच्चे का शव मिला, घर से दो बच्चे गायब,पुलिस जांच में जुटी, गायब दोनों बच्चों का अभी तक कुछ पता नहीं, एसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन की घटना
➡नैनीताल हाईकोर्ट में खनन को लेकर सुनवाई हुई, बागेश्वर में बेतरतीब खड़िया खननपर हुई सुनवाई, निदेशक खनन,बागेश्वर डीएम को लगाई फटकार , HC ने DM को पद अनुरूप कार्य न करनेपर फटकारा, जन शिकायतों पर डीएम ने क्यों नहीं की कार्रवाई
➡कासगंज-घर के छप्पर में लगी भीषण आग, आग में झुलसकर दो बच्चियों की हुई मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एसपी अंकिता शर्मा भी मौके पर पहुंची, सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगरिया का मामला
➡बाराबंकी -कूड़े के ढेर में मिला नवजात बच्चा, बच्चे के रोने की आवाज सुन लोगों की भीड़ इकट्ठा, कूड़े के ढेर के पास दबा हुआ नवजात शिशु मिला, मजदूर सुशील कुमार की मां विद्यावती बच्चे को घर लाई, बच्चे को गर्म कपड़े में लपेट ठंड से बचने का किया प्रयास, विद्यावती नवजात बच्चे की देखभाल कर रही, फतेहपुर के मोहल्ला गुठवनपुरवा का मामला
➡सोनभद्र-तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे अधेड़ को मारी टक्कर, अधेड़ की हुई मौत, बाइक सवार भी हुआ घायल, स्थानीय लोगों ने घायल को पहुंचाया CHC दुद्धी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की जावर गांव के पास की घटना
➡बुलंदशहर-फ़ूड सेफ्टी विभाग ने पकड़ा 44 करोड़ का स्किम्ड मिल्क पाउडर, बिना लाइसेंस वेयर हाउस में रखे हुए थे 45 हज़ार बोरे, आनंदा कंपनी के स्किम्ड मिल्क के 45 हज़ार बोरे मिले, स्किम्ड मिल्क पाउडर की कीमत बताई जा रही 44 करोड़, जीएसटी समेत विभागों के अफसरों को बुलाकर कराई जा रही जांच, स्किम्ड मिल्क की खरीद-बिक्री पर लगाई गई रोक, आनंदा कम्पनी को भी जारी किया गया नोटिस, फ़ूड सेफ्टी विभाग ने स्किम्ड मिल्क के दो नमूने भी लिए, बुलंदशहर के स्याना में फ़ूड सेफ्टी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
➡सीतापुर-पटरी से उतरी मालगाड़ी टला बड़ा हादसा, खाद लेकर सीतापुर पहुंची मालगाड़ी हुई डिरेल, गुजरात से खाद लेकर सीतापुर पहुंची थी मालगाड़ी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी,पुलिस, मालगाड़ी के इंजन की पहिये पटरी से उतरे, vमालगाड़ी डिरेल होने के कारण रेलवे क्रॉसिंग बंद, सीतापुर के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡मुरादाबाद -गन्ना मिल में किसानों को पीटने का मामला, आरोपियों की गिरफ़्तारी न होने पर किसानों का धरना, गन्ना मिल पर बाहरी लोगों को बुलाने का आरोप, किसानों और बाहरी लोगों के बीच हुई जमकर झड़प, बाहरी लोग बुलाने से किसानों में बढ़ा आक्रोश, बीते दिनों मिल में किसानों को पीटा गया था, किसान कर रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, बिलारी क्षेत्र के बिलारी गन्ना मिल का मामला,
➡कानपुर-बाइक सवार खड़ी बोलेरो से टकरा कर गंभीर घायल, घायल को लेकर पुलिस पहुंची सीएससी घाटमपुर, हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर, घाटमपुर कस्बे के मुख्य चौराहे की घटना
➡मुंबई-अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा, कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है- गौतम अदाणी, जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है- गौतम अदाणी, यह मेरा सौभाग्य है कि इस्कॉन के साथ काम करने का- गौतम अदाणी, इस्कॉन के साथ मिलकर ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू कर रहे हैं- गौतम अदाणी, श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ आरम्भ कर रहे हैं- गौतम अदाणी, लाखों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा- गौतम अदाणी, इस संदर्भ में आज इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी से मिला- गौतम अदाणी, सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है- गौतम अदाणी, सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है- गौतम अदाणी
➡दिल्ली-महाकुंभ में अदाणी-इस्कॉन शुरू करेगा ‘महाप्रसाद सेवा’, अदाणी समूह और इस्कॉन एक साथ काम करेंगे, महाकुंभ में भक्तों को भोजन परोसने के लिए काम करेंगे, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाप्रसाद सेवा दी जाएगी, इस पहल के लिए इस्कॉन को धन्यवाद दिया गया , अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी ने धन्यवाद दिया, अध्यक्ष गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात कर धन्यवाद दिया , इस्कॉन गवर्निंग बॉडी कमीशन के अध्यक्ष हैं गुरु प्रसाद
➡प्रयागराज-महाकुम्भ टेंट सिटी के ठेकेदार से मारपीट का मामला, मारपीट के मामले में औद्योगिक थाने का बड़ा खेल , सिर पर जान से मारने की नियत से हुआ था हमला , डंडे से ताबड़तोड़ हमले में पीड़ित को 7 टांके लगे हैं, अभियोग साधारण मारपीट का दर्ज किया गया है , आरोपियों को बचाने में जुटी प्रयागराज पुलिस, टेंट सिटी के ठेकेदार राजेश राय से मारपीट हुई थी , गुंडों पर अब तक कार्रवाई नहीं कर पायी पुलिस, गंभीर धाराएं गायब, तहरीर बदलावकर अभियोग किया दर्ज, साधारण धाराओं में तहरीर बदलावकर अभियोग किया दर्ज, घटना की सीसीटीवी आई सामने,ठेकेदार को पीटा जा रहा, मारपीट करने वाले शिवेंद्र,अक्षय प्रताप सिंह को बचाया गया, शिवेंद्र,अक्षय प्रताप सिंह पर हल्की धाराओं के दर्ज किया केस, जान से मारने की नीयत से किया गया था हमला, ड्राइवर समेत 2 की गिरफ्तारी कर की गई खानापूर्ति, प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र का मामला
➡एटा -स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम का लोगों ने किया विरोध, हाजीपुरा मोहल्ले के लोगों ने नहीं लगाने दिया स्मार्ट मीटर, लोगों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर में बहुत खामियां, मीटर कभी हो जाता बंद,ज्यादा निकलता है रीडिंग-स्थानीय, SDO द्वितीय ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों की समझाया, अधिकारियों ने वार्ता कर लोगों को स्मार्ट मीटर के बताए फायदे, कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुरा का मामला
➡सीतापुर -सड़क पर दो सांडो के बीच वर्चस्व की जंग, आपस मे भिड़े दो सांड, मचा हड़कंप, सांडो की जंग के बीच वाहन भी आए चपेट में लहरपुर नगर के ठठेरी टोला मुख्य मार्ग का मामला
➡गोरखपुर-नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल ने किया निरीक्षण, नगर आयुक्त ने गोरखनाथ मंदिर में किया निरीक्षण, आगामी खिचड़ी पर्व पर तैयारियों को लेकर निरीक्षण, अपर नगर आयुक्त अन्य अधिकारी रहे मौजूद, समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश
➡दिल्ली-कल सुबह 10.30 बजे बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, उम्मीदवारों की चर्चा को लेकर कल होगी बैठक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की चर्चा होगी, गृहमंत्री अमित शाह,अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल, साथ ही दिल्ली बीजेपी कोर ग्रुप के नेता होंगे शामिल