वाराणसी में संकटमोचक हनुमान जी से की ज्योतिर्मठ क्षेत्र का संकट हरने की प्रार्थना

वाराणसी में संकटमोचक हनुमान जी से की ज्योतिर्मठ क्षेत्र का संकट हरने की प्रार्थना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / श्रीविद्यामठ केदारघाट वाराणसी में अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मण्डल की ओर से 11 हनुमान चालीसा का पाठ सामुहिक रूप से किया गया। सबने मिलकर यह प्रार्थना की कि भगवान् कृपामूर्ति हनुमान जी ज्योतिर्मठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव के कारण उत्पन्न हुई संकट की स्थिति से वहाॅ के पौराणिक महत्व के मन्दिरों, आदि शंकराचार्य व तोटकाचार्य की गुफा सहित आदि शंकराचार्य की गद्दी व समस्त नगरवासियों की रक्षा करें।उक्त जानकारी देते हुए शंकराचार्य जी महाराज के काशी क्षेत्र के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि जोशीमठ घटना से चिंतित पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज ने अपना समस्त कार्यक्रम रद्द कर जोशीमठ पहुच चुके हैं।और पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के निर्देश पर ज्योतिर्मठ में विगत दो दिनों से ज्योतिर्मठ में जोशीमठ वासियों के खाने व रहने का प्रबंध किया गया है और साथ ही उनके अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है।

*जोशीमठ का मामला पहुचा सुप्रीमकोर्ट*
पूज्य शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने जोशीमठ प्रकरण में सुप्रीमकोर्ट में पीआईएल दाखिल कर दिया है। प्रमुख रूप से सर्वश्री- साध्वी पूर्णम्बा दीदी जी,साध्वी शारदम्बा दीदी जी,हजारी कीर्ति नारायण शुक्ल जी, सन्दीप सैनी, किशन जायसवाल, सदानन्द तिवारी, अभय शंकर तिवारी, रामयश मिश्र, पं दीपेश दुबे,सावित्री पाण्डेय जी, प्रीति मिश्र, विजया तिवारी, सुनीता जायसवाल, उर्मिला शुक्ल आदि जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पं जयन्तुजय शास्त्री व पं दीपेश दुबे जी के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ। हनुमान जी की आरती एवं धर्म की जय हो आदि उद्घोष से कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!