रमजान के तीसरे जुमे की नमाज घरों में की गई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भागवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को रमजान महीने के तीसरे जुमे की नमाज कोरोना संक्रमण के कारण अकलियतों ने घरों पर नमाज अदा कर देश को कोरोना से मुक्ति की दुआएं की।मौलाना मजहरुल हक मदरसा के मंसूर मौलान ने बताया कि रमजान मुबारक महीना है।रमजान के महीने में कुरान नासिर हुआ है।इस महीने तीस दिन का रोजा फर्ज है।इस महीने जन्नत का दरवाजा खुला रहता है तथा जहनम का दरवाजा बंद हो जाता है।इस महीने में जरूरतमंदों की मदद करना चाहिए जो किसी हाजत मंद की हाजत को पूरा करता है।अलतल्ला उसके सात सौ गुना ज्यादा हाजत कबूल करता है।इसलिए रोजा के साथ ही साथ गरीबों का ख्याल आवश्यक है।वही शिक्षक सैयद अली ने अपने घर पर जुमे की नमाज अदा करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण काल में सभी अकलियतों को सरकार के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन को पालन करते हुए वैश्विक रूपी कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए दुआए की।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाअ की खबरें : चार बजे के बाद दुकान खोलने पर सीओ ने दो दुकान किया सील
कोविड-19 मरीज़ों के बेहतर उपचार को वेंटिलेटर का निजी अस्पतालों के सहयोग से किया जाएगा संचालन
पेड़ नहीं लगाएंगे तो ऑक्सीजन कहां से पायेगें!