नहीं रहे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह,विद्वानों के बीच शोक की लहर

 

नहीं रहे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह,विद्वानों के बीच शोक की लहर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आप प्राच्य प्रभा के सम्पादक एवं कुशल शिक्षक व प्रशासक थे

# हमलोगों ने एक ईमानदार, निष्ठावान, कुशल प्रशासक एवं अभिभवक खोकर मर्माहत है : केदारनाथ पांडेय

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडे सदस्य बिहार विधान परिषद एवं महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह पूर्व सांसद ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं प्राच्य प्रभा के पूर्व प्रधान संपादक प्रेम नारायण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने कहा है कि श्री सिंह का निधन उनके पैतृक आवास नवगछिया भागलपुर में हो गया है। वह 90 वर्ष से अधिक आयु के थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने संगठन की एकता और संघर्ष में अविस्मरणीय योगदान दिया है। एक आदर्श शिक्षक और समाजसेवी के रूप में भी वे काफी लोकप्रिय थे। प्रधानाध्यापक के रूप में 24 घंटे छात्रावास और विद्यालय परिसर में अध्ययन अध्यापन में ही निष्ठापूर्वक सेवा निवृत्ति तक लगे रहे । संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि आज की सरकारी व्यवस्था में जब आदर्श और निष्ठा को नौकरशाही के क्रूर शिकंजी ने ग्रसित कर लिया है। शिक्षा की जगह व्यापारिक बुद्धि, लुटेरी परीक्षा व्यवस्था ने विद्यालय महाविद्यालय तथा छात्रावास को मटियामेट कर लक्ष्मीपुत्र द्वारा यातना गृह में तब्दील कर दिया गया है। और यही कारण है कि शिक्षा का बाजारीकरण होने के कारण पूरी मानव प्रजाति पर ही व्यवस्था जनित विषाणु का महा संकट उत्पन्न हो गया है । ऐसे विकट समय में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ईमानदार, निष्ठावान ,कुशल प्रशासक एवं अपने अभिभावक को खोकर मर्माहट है ।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और प्रत्येक प्रखंड से प्रमंडल तक की सांगठनिक इकाइयों से अनुरोध किया गया है कि दिवंगत महान शिक्षक एवं अपने अभिभावक तथा उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में दुख सहने की संवेदना व्यक्त करें और संकल्प ले की व्यवस्था के शोषण चक्र के बावजूद हमारी निष्ठा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रति कायम रहेगी यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।।

यह भी पढ़े

कोरोना महामारी पर प्ररेणास्‍पद कहानी – जब  शंकर  भगवान ने उन्हें कहा -” डमरू तो बारह वर्ष बाद ही बजेगा।”

सीवान में देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्‍कर्म करने के बाद  गला रेतकर कर दिया हत्‍या 

देश में लगातार चौथे दिन आए कोरोना के चार लाख से अधिक मामले, 4 हजार लोगों की मौत

एमके स्टालिन का नाम रूसी नेता पर,14 की उम्र से राजनीति में, हारे तो एक्टर बन गए थे.

बिना जानकारी के एम्बुलेंस पर सवाल उठना गलत : सांसद रूढ़ी

पिता से पेंशन छीनने के विवाद में मारपीट, बचाने गयी पूर्व मुखिया समेत तीन घायल,  रेफर

Leave a Reply

error: Content is protected !!