तैयारी पूरी ,धूमधाम से मनेगी भारत रत्न पंडित महामना की जयंती

तैयारी पूरी ,धूमधाम से मनेगी भारत रत्न पंडित महामना की जयंती
* 9.30 बजे से मालवीय नगर स्थित महामना की प्रतिमा पर आयोजित होगा कार्यक्रम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ डॉ विजय कुमार पांडेय‚ सीवान (बिहार)


मालवीय जयंती आयोजन समिति की एक बैठक अध्यक्ष सुभाषकर पाण्डेय अधिवक्ता की अध्यक्षता में आज उनके आवास पर आयोजित हुई।जिसमें आगामी 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले मालवीय जयंती के तैयारी की समीक्षा की गई।जयंती के लिए रंग- रोगन ,सफाई ,चहारदीवारी की मरम्मति एवम सजावट की मुकम्मल तैयारी पूरी कर ली गई है।समिति ने निर्णय लिया है कि कोरोना को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल को अपनाते हुए जयंती के अवसर पर 9.30 बजे पूर्वाह्न से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे मंत्रोच्चार के साथ माल्यार्पण एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। ततपश्चात प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरित किया जाएगा।

आयोजन समिति के सचिव सेवा निवृत्त डीएसपी वीरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मालवीय जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले काव्य गोष्ठी का आयोजन कोविड को लेकर इस बार स्थगित कर दिया गया है।आज के इस बैठक में प्रो डॉ अशोक प्रियम्बद, डॉ विजय कुमार पांडेय अधिवक्ता, केदार सिंह समाज सेवी, इंजिनीयर अतुल मिश्रा, अनिल दुबे,प्रो प्रियरंजन, अनिल दुबे,मनोज पाण्डेय, सुनील तिवारी ,मनोज सिंह सहित अन्य गणमान्य एवम विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

साहित्य किसी समाज की विचार-परंपरा का वाहक होता है,कैसे?

पूर्व मुखिया प्रो माहे जबीं का निधन, क्षेत्र में शोक

हिंदू देह है और हिंदुत्व उसकी आत्मा, शब्द अलग पर मायने एक.

चार नया प्राथमिक विद्यालयों का होग निकटवर्ती विद्यालयों में विलय

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!