बड़हरिया में ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में 25 फरवरी से हिन्दू मुस्लिम एकता मंच और गांधी मजहरुल हक सद्भावना कप के तत्वावधान में ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट की तमाम तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गयी है। मैदान की तैयारी, ग्राउंड की घेराबंदी, मंच के निर्माण, टीम के ठहराव सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी। साथ ही,आयोजन समिति के अलग-अलग सदस्यों में
आबंटित जिमेवारियों की समीक्षा गई। बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 25 फरवरी को टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच महम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता बनाम हजरत निजामुद्दीन फुटबॉल क्लब भोपाल(एमपी) के बीच खेला जाएगा। 26 फरवरी को आर्मी हैदराबाद बनाम सिल्लीगुड़ी के बीच होगा। पहला सेमी फाइनल मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल मैच 3 मार्च को खेला जायेगा।जबकि फाइनल मैच 5 मार्च को खेला जायेगा।
टूर्नामेंट में शास्त्री फुटबॉल क्लब दिल्ली,सिरहा फुटबॉल क्लब नेपाल, चाईबासा (झारखण्ड), फुटबॉल क्लब सिलीगुड़ी, बक्सर आदि टीमें भाग लेंगी। इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, डॉ अशरफ अली, डॉ आरके सिंह, महताब खान, सुनील चन्द्रवंशी, नेयाज अहमद, लक्की बाबू, किशोर श्रीवास्तव, तारकेश्वर शर्मा, हरेंद्र सिंह, भोलू खान, नमाजुद्दीन खान, चुल्ली खान, महताब तौवाब, रहीमुद्दीन खान, राजकिशोर साह, इम्तेयाज़ खान, तनवीर जकी सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
क्या देश में खेती-किसानी की दशा बदलने वाली है?
क्या देश में नगरीय निकायों की वित्तीय सेहत संकट में है?
भ्रष्टाचार के साथ संगठित आपराधिक तंत्र का संगम हो गया है,कैसे?