गोपालगंज में बाढ़ की तैयारी पूरी : बांध की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात की गई 15 टीम
रेनकट होते ही तुरंत की जाएगी मरम्मत
15 टीम करेगी 24 घंटे बांध की निगरानी।
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज के सदर प्रखंड के पतहरा और विशुनपुर छरकी के निगरानी के लिए 15 टीम को लगाया गया है। ये 15 टीम बांध में होने वाली रेनकट या फिर रिसाव के अलावा अन्य किसी तरह की बांध में होने वाली परेशानियों पर नजर रखेंगे। साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी महत्वपूर्ण तैयारियां भी कर ली गई है।
इस मामले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ ओसामा वारसी ने बताया कि बाढ़ को लेकर हम लोगों ने पहले से ही कई तैयारियां कर ली है। साथ ही बांध में किसी तरह की कोई परेशानी न उत्पन्न हो, इसके लिए बांध को मजबूत बनाया गया है। 24 घंटे बांध की निगरानी की जा रही है।
15 टीम को इस काम में लगाया गया है। 24 घंटे शिफ्ट के अनुसार बांध की निगरानी की जा रही है। बांध में किसी तरह की कोई भी समस्या होने पर उसे तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित कर उसकी मरम्मत की जाएगी।
एसडीओ ओसामा वारसी ने बताया कि हमारे पास वर्तमान में 26 हजार EC बैग मौजूद है। बारिश होने पर अगर बांध में जहां भी रेनकट होते हैं, वहां तत्काल इसी बैग के माध्यम से बांध को मजबूत किया जाता है। साथ ही 500 NC बैग मौजूद है, जिससे नदी की धारा को बांध पर दबाव करने से रोक सके ताकि कटाव की समस्या न हो
यह भी पढ़े
सावन 2023: बाबा गरीब नाथ धाम श्रावणी मेले का आगाज
जेल देखने की चाहत में युवक ने पी लिया शराब
बक्सर में रिश्तेदार निकला चोर…3 महीने में पर्दाफाश
सिवान का कुख्यात अपराधी नबी खलीफा उर्फ छोटू सारण में गिरफ्तार
छपरा नगर जदयू का कार्यकारिणी की बैठक वार्ड संख्या 36 में सम्पन्न
प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण को फिर से कर लिया कब्जा
भागर पंचायत में हो रहा है जीविका भवन का निर्माण