संभावित तीसरी लहर की तैयारी: सिधवलिया में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का डीएम ने किया उद्घाटन

संभावित तीसरी लहर की तैयारी: सिधवलिया में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का डीएम ने किया उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• भारत सुगर मिल के द्वारा निर्माण कराया गया है आक्सीजन प्लांट
• 30 बेड पर पाइप लाइन से होगी ऑक्सीजन की सप्लाई

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):


कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में जिले के सिधवलिया प्रखंड के झंझवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित ऑक्सीजन जेनेरशन प्लांट का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। जिले में अब 3 ऑक्सीजन प्लांट बन चुका है। भारत चीनी मिल सिधवलिया द्वारा यहां ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया है। इसकी लागत 50 लाख रुपये है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट सात महीने के अंदर तैयार कर लिया गया है। कोरोना मरीजों का बेहतर चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित हो सकेगा। कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था उचित व सुदृढ़ की गई है। संक्रमित मरीजों को समय पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सकेगी। महामारी के विरुद्ध ये प्रयास आम जनता के हित में है।

30 बेड पर पाइप लाइन से होगी सप्लाई:
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन से ऑक्सजीन की सप्लाई की जायेगी। इसको लेकर पाइप लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इससे आम मरीजों को काफी सहूलियत होगी। साथ हीं स्वास्थ्यकर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर ढोने से मुक्ति मिलेगी। ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1000 लीटर है। यानि एक घंटे में इस प्लांट से 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा।

संक्रमण की रोकथाम में मिलेगी मदद :
डीएम ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम में और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अभी हमें और सावधान और कोविड नियमों पालन करने की आवश्यकता है। यह ऑक्सीजन प्लांट एक सौगात है जो वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर से लड़ने में काफी मददगार साबित होगी। जहां कोरोना की पहली लहर में मास्क व सैनिटाइजर पर जोर था वहीं दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया गया है। इस मौके पर भारत सुगर मिल के कार्यपालक अध्यक्ष आशीष खना, सीडीओ डॉ. संजीव झा, डीपीएम धीरज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मन्नवर आलम, बीएचएम अमरेंद्र कुमार सिंह, केयर इंडिया के बीएम समेत अन्य मौजूद थे।

.

यह भी पढ़े

मीरगंज शहर बनेगा ग्रीन टाउन

बिरसा मुंडा हैं पृथ्वी के पिता एवं आदिवासियों के मसीहा.

जलालपुर प्रखंड से पंचायत चुनाव परिणाम घोषित,लोगों नये चेहरे पर विश्वास जताया

580 साल बाद लगेगा 19 नवंबर 2021 को चंद्र ग्रहण.

Leave a Reply

error: Content is protected !!