दियारा के शराब माफियाओं में ड्रोन की दहशत.

दियारा के शराब माफियाओं में ड्रोन की दहशत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं को दबोचने के लिए अब तकनीक का सहारा जोर-शोर से लेना शुरू कर दिया है. ड्रोन कैमरे से अब दियारा क्षेत्रों में शराब बनाने वाले जगहों पर धावा बोला जाता है. कैमरे से आयी तसवीरों का सहारा लेकर सटीक ठिकानों पर पुलिस छापेमारी करती है. जहां पहले दियारा के दुर्गम इलाकों में शराब माफिया आसानी से धंधा पसारकर बैठते थे वहीं अब उनके अंदर दशहत है. भागलपुर में रविवार को ड्रोन की मदद से छापेमारी की गयी.

भागलपुर पुलिस को भी ड्रोन कैमरे उपलब्ध कराए गये हैं जिसकी मदद से अब दियारा इलाके में शराब माफियाओं पर दबिश डाली जा रही है. ड्रोन कैमरा मिलते ही उत्पाद विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है. नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा दियारा में उत्पाद विभाग व नवगछिया पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से संयुक्त छापेमारी की गयी.

ड्रोन कैमरे को पहले जानकारी जुटाने संदिग्ध क्षेत्र तक भेजा गया. आसमान में ड्रोन कैमरे को देख शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. ड्रोन से ली गयी तसवीरों को आधार बनाकर पुलिस छापेमारी के लिए आगे बढ़ी. छापेमारी में 1800 लीटर अर्द्ध निर्मित देशी शराब नौ ड्रम में भरे मिले. साथ ही शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया. हालांकि शराब माफिया मौके से फरार हो गये.

भागलपुर पुलिस को शराब मामले में छापेमारी के लिए ड्रोन कैमरा मिला तो रविवार को आरक्षी उपाधीक्षक मुख्यालय सुनील कुमार पांडे व उत्पाद विभाग के अधीक्षक संजय कुमार के साथ ड्रोन कैमरा लिए पटना से आई टीम छापेमारी के लिए बारह वाहनों के काफिले से दियारा इलाके में गई और कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान कई थानों के थानाध्यक्ष व पुलिसबल के साथ ही पटना और सोनपुर से आये अश्वारोही दल भी शामिल रहे.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!