गुठनी के तरका में श्रीरूद्र महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में
28 नवंबर को निकलेगा भव्य कलश यात्रा
28 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा महायज्ञ
प्रेममूर्ति प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से होगा श्रीराम कथा
4 दिसंबर को शिवभक्त स्मृतिशेष शिवजी तिवारी के प्रतिमा का होगा अनावरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गुठनी प्रखंड क्षेत्र के तरका गांव में अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक राजन जी महाराज के पिता शिवभक्त स्मृतिशेष शिवजी तिवारी के तीसरे पूण्यतिथि के अवसर पर ग्यारह दिवसीय रूद्र महायज्ञ एवं नौ दिवसी श्रीरामकथा का आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में चल रहा है ।
श्रीरूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा 28 नवंबर को तरका गांव स्थित यज्ञस्थल से निकलेगा तो दरौली सरयू नदी में जलभरी कर पुन: यज्ञ स्थल पहुंचेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूज्य राजन जी महाराज ने कहा कि कलश यात्रा में इक्कीस सौ महिला व कन्या शामिल होगी। वहीं बैंड बाजा, हाथी, घोड़ा, ऊंट, ढोल नगारा, और पांच सौ से अधिक चार पाहिया वाहन शामिल होंगे।
राजन जी ने बताया कि 29 नवंबर से प्रेममूर्ति पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से नौ दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से होगी, जिसमें बिहार, यूपी, झारखंड, दिल्ली, हरियाणाा,मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, कोलकता, नेपाल सहित कई देशों से श्रद्धालु यज्ञ और श्रीरामकथा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है। ठाकुर जी कृपा से यह सब हो रहा है विश्वास है ठाकुर जी कार्यक्रम भव्यता प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को पूज्य पिता जी की प्रतिमा का अनावरण शिव मंदिर परिसर के सामने किया जाएगा जिसमें यूपी व बिहार के कई मंत्री व अधिकारी शामिल होंगे।
पूज्य श्री ने बताया कि दूर दराज से यज्ञ में आने वाले श्रद्धालु, साधु संतो को प्रसाद और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि यज्ञ को सफल बनाने में पूरे जिलेवासियों सहित सीमावर्ती प्रदेश यूपी के लोगों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने रामभक्तों से यज्ञ और श्रीरामकथा में भाग लेने का अपील किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े
नशामुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
संविधान दिवस पर मशरक थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने ली शपथ
भारत स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
डॉ अशरफ अली ने 100 मरीजों का किया नि:शुल्क इलाज, बच्चे हो रहे हैं कोल्ड डायरिया का शिकार