राज्य स्तरीय दो दिवसीय निषाद मेला की तैयारी जोरों पर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार ) :
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के पनियाडीह गांव में बाबा ज्योतिषनाथ ब्रह्म- स्थान पर बसंत पंचमी से एक दिन पूर्व से आयोजित होने वाला राज्यस्तरीय निषाद मेला की तैयारी जोरों से शुरू हो गया है । यह पावन स्थल निषाद समुदाय का राज्य स्तरीय बड़ा तीर्थ स्थल के रूप में माना जाता है ।
इस स्थल पर बाबा ज्योतिष ब्रह्म , बाबू कतिख नाथ , माता अपूरा सती सहित अन्य देवी देवताओं का का मंदिर है ।इस स्थल पर बसंत पंचमी के एक दिन पूर्व चतुर्थी को ही बिहार प्रदेश के पश्चिम चंपारण , पूर्वी चंपारण , मुजफ्फरपुर , वैशाली , आरा , सारण , पूर्णिया , सहरसा , कटिहार सहित विभिन्न जिलों से लगभग 50 हजार से अधिक निषाद समुदाय के श्रद्धालु पहुंचते है । मंदिरों में पूजा करने से पूर्व दूधिया पोखरा में स्नान कर जलाभिषेक करते है ।
दो दिनों तक इस स्थल पर मेला का भी आयोजन होता है ।मेला में मनोरंज के कई दुकानों के अलावा होटल , झूला आदि लगाए जाते है । स्थानीय प्रशासन भी मेला को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए काफी सजग रहता है । मंदिर के पुजारी त्रिभुवन दास ने बताया कि इस पावन स्थल पर माथा टेकने वालों की मुरादे पूरी होती है । दूधिया पोखरा का जल पूजा में आए विभिन्न जिलों के श्रद्धालु गंगा जल की तरह अपने अपने घर ले जाते है ।
उन्होंने बताया कि मंदिर की रंग रोगन , सफाई आदि का काम तेज गति से शुरू है । आगंतुक श्रद्धालुओं के सुविधा का हर संभव ख्याल रखने की व्यवस्था की जायेगी । अभी से ही दुकानों को लगाने के लिए दुकानदारों द्वारा जगह मेला समिति से आवंटित कराए जाने लगा है । दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन को लेकर स्थानीय लोगो में भी काफी उत्साह देखा जाता है । इस संबंध में पुजारी द्वारा अनुमंडल पधाधिकारी को आवेदन देकर मेला में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन की तैनाती की मांग की है ।
यह भी पढ़े
महाराजगंज की टीम ने बघौना को 6 रन से पराजित कर मैच जीता
कृषि उपकरण एवं उनके रखरखाव को लेकर प्रसार कार्यक्रयाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
शिक्षा मंत्री का बीजेपी नेताओं ने किया पुतला दहन
बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना की किया समीक्षात्मक
यूपी के गाजीपुर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की करेंसी के साथ छह शातिर गिरफ्तार