दो दिवसीय संत समागम एवं भंडारा के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में
सारीपट्टी के संत रौनक दास के समाधि स्थल पर होता है आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सारीपट्टी गांव में संत शिरोमणि स्वामी रौनक दास जी के समाधि स्थल पर वसंत पंचमी के अवसर आयोजित होने वाले संत समागम एवं भंडारा की तैयारियां अंतिम चरण में है। यह रमणीक स्थल रौनक सरोवर के किनारे अवस्थित है। वसंत पंचमी के दिन संतों के आगमन को लेकर समाधि स्थल परिसर की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का काम अंतिम चरण में है।
ठंड को देखते हुए वसंत पंचमी की रात संतों के ठहरने के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। इसमें जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी मठ से आने वाले संतों के अगुआई में समाधि स्थल की पूजा-अर्चना की जाती है। बताया जाता है कि जो भी इस समाधि स्थल पर श्रद्धापूर्वक माथा टेकता है, उसकी मन्नतें अवश्य पूरी होती है। यहां पर संत समागम एवं भंडारा का आयोजन स्वामी रौनक दास महाप्रभु ने अपने जीवनकाल से हीं आरंभ किया था, जो आज भी चला आ रहा है।
इस आयोजन को लेकर सारीपट्टी गांव के अलावे भगवानपुर, जगदीशपुर, रामपुर, सहसरांव सहित अन्य गांवों के भक्त श्रद्धापूर्वक तन-मन-धन से जुटे रहते हैं। इसमें शामिल होने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों सहित देश के विभिन्न प्रदेशों उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, दिल्ली के अलावे पड़ोसी देश नेपाल से शैव व वैष्णव संप्रदाय के संत शामिल होते हैं। समाधि के पुजारी नागेन्द्र दास के देखरेख में विद्या उपाध्याय, द्वारिका सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, विलास सिंह, शत्रुघ्न सिंह सहित अन्य स्थानीय भक्तगण जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
मशरक की खबरें : स्कूली खेल प्रतियोगिता में उतीर्ण छात्रों को किया गया पुरस्कृत
ब्रिटिश कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
प्रतियोगी परीक्षा से छात्रों का सर्वांगिक विकास होता है : अखिलेश्वर पाण्डेय