सारण डीएम के दिशा निर्देश और सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के मार्ग दर्शन में एनक्यूएएस के मानकों के आधार पर अंतिम चरण में चल रही है तैयारियां
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के मापदंडों पर खड़ा उतरने वाले स्वास्थ्य संस्थान को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अंकों का होता है निर्धारण: सिविल सर्जन
एनक्यूएएस को लेकर मानकों के आधार पर चल रही है तैयार
रमेश चंद्र कुमार
श्रीनारद मीडिया, छपरा, (बिहार):
निर्धारित मापदंड के आधार पर स्वास्थ्य संस्थानों का विकास, बेहतर सेवाओं की उपलब्धता, स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्द्धक माहौल का निर्माण राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का मुख्य उद्देश्य होता है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) मासूमगंज का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के द्वारा प्रमाणीकरण से पहले स्थानीय स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि यूपीएचसी को एनक्यूएएस के मापदंडों पर खड़ा उतरते हुए बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अंकों का निर्धारण होता है। जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए मॉडल टीकाकरण कॉर्नर, स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटल इंफेक्शन, मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार, स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, परिसर की साफ-सफाई का इंतजाम, शौचालय की सुविधा सहित अस्पताल में शांत व स्वच्छ वातावरण के निर्माण को लेकर समीक्षा की गई हैं।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार का कहना है कि हमलोगों का प्रयास रहता है कि जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जिले के अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर के अलावा रेफरल अस्पताल मढ़ौरा, तरैया और बनियापुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपने लाभार्थियों या निवासियों को हर तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध हो। इसके लिए पीरामल स्वास्थ्य और जपाईगों सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं का सहयोग हर समय मिलते रहता है। हालांकि जिलाधिकारी अमन समीर के दिशा निर्देश और सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के मार्ग दर्शन में मानकों के आधार पर सभी तरह की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में आने वाले सभी तरह के मरीज़ों को दी जाने वाली सुख सुविधाओं को धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास करता हैं। क्योंकि शिशु मातृ मृत्यु दर को कम करने के साथ ही नियमित टीकाकरण, चिकित्सीय परामर्श, दवा के साथ ही शांत एवं स्वच्छ वातावरण का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को कई अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा सहयोग भी किया जाता है।
एनक्यूएएस को लेकर मानकों के आधार पर चल रही है तैयारी:
रमेश चंद्र कुमार
शहरी प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के शहरी स्वास्थ्य सलाहकार रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ- साथ वैश्विक स्तर पर रोगियो के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। हालांकि एनक्यूएएस वर्तमान समय में जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) के लिए उपलब्ध हैं।
हालांकि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के तहत आठ प्रकार जैसे- सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट, सहायता सेवाएं, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम को मुख्य रूप शामिल किया गया है। जिसको लेकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज में सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण कराने के लिए पहली प्राथमिकताओ में शामिल किया गया है। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है।
स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचएन प्रसाद ने बताया कि सिविल सर्जन के अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के अनुपालन की स्थिति को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वही इस दौरान सुनिश्चित किया गया कि विभागीय स्तर पर रोगियो को मिलनी वाली स्वास्थ्य सुविधाएं और यूपीएससी अपने एनक्यूएएस के मानकों पर खड़ा उतरने में कितना कारगर साबित हो रहा है। हालांकि अभी भी कुछ कार्यों को पूरा करना है। मानकों के आधार पर खड़ा उतरने के लिए जल्द से जल्द अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीपीएम अरविंद कुमार, शहरी सलाहकार रमेश चंद्र कुमार, एमओआईसी डॉ एचएन प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश शर्मा, डॉ चैतन्य प्रसाद, बीसीएम संजीव कुमार, बीएमएनइ अनूप कुमार, लेखा प्रबंधक अमित कुमार, जपाइगो की बनानी मिश्रा, पीरामल स्वास्थ्य के डॉ रवीश्वर प्रसाद, पीएसआई के राजीव कुमार, डेटा ऑपरेटर नीरज कुमार के अलावा उपरोक्त यूपीएचसी के सभी कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिपाही से दारोगा तक थाना परिसर में ही रहेंगे, सरकार उपलब्ध कराएगी 1 BHK फ्लैट
दाउदपुर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक को किया गिरफ्तार
अररिया जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, कई मवेशियों की भी गई जान
12 सितबर को अमनौर आएंगें मुख्यमंत्री, डीएम एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
सी.बी.एस.ई(C.B.S.E) बोर्ड कक्षा 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू किया
सीवान में किफायती दर पर डायलिसिस सेवा प्रारंभ