Breaking

फुलवरिया एचडब्ल्यूसी का एक्यूएएस को लेकर अंतिम चरण में चल रही है तैयारी 

फुलवरिया एचडब्ल्यूसी का एक्यूएएस को लेकर अंतिम चरण में चल रही है तैयारी
कैंसर स्क्रीनिंग के लिए सीएचओ वंदना कुमारी को किया गया प्रशिक्षित: डॉ प्रिया कुमारी
शेष बचे कार्य को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: डीपीसी
 श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (इंक्वास) कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर फुलवरिया गांव स्थित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) का राज्य स्तरीय टीम के द्वारा अगले महीने निरीक्षण किया जाएगा। जिसको लेकर जिला स्तरीय टीम द्वारा दौरा कर विभिन्न बिंदुओं को लेकर आंकलन किया गया। साथ ही विभागीय स्तर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों से संबंधित जानकारियों को उक्त एचडब्ल्यूसी के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है,‌ ताकि निरीक्षीय टीम के समक्ष संस्थान में मिलने वाली सुविधाओं और व्यवथा की जानकारी दी जा सके। जिसको लेकर गैर संचारी रोग पदाधिकारी के दिशा निर्देश में कैंसर स्क्रीनिंग से संबंधित होमी भाभा कैंसर संस्थान की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रिया कुमारी द्वारा सीएचओ वंदना कुमारी को प्रशिक्षित किया गया।
कैंसर स्क्रीनिंग के लिए सीएचओ वंदना कुमारी को किया गया प्रशिक्षित: डॉ प्रिया कुमारी
होमी भाभा कैंसर संस्थान की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रिया कुमारी ने बताया कि गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वंदना कुमारी को सर्वाइकल, स्तन और ओरल कैंसर से संबंधित विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया। ताकि ओपीडी में आने वाले मरीजों की पहचान कर उसका उपचार और निदान किया जा सकें। वही संदिग्ध मरीजों की पहचान होने के बाद सदर अस्पताल छपरा स्थित होमी भाभा कैंसर संस्थान के पास रेफर करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही मुंह के रोग यानी ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर यानी स्तन का कैंसर और बच्चेदानी में होने वाली बीमारी को सर्वाइकल कैंसर के रूप में जाना जाता हैं। वही सीएचओ वंदना कुमारी को जांच प्रक्रिया पूरी होने में आने वाले नई तकनीक वाली उपकरण को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को दिया गया। ताकि आने वाले दिनों में जांच प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी नही हो।
शेष बचे कार्य को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: डीपीसी
जिला योजना समन्वयक (डीपीसी) रमेश चंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (इंकवास) प्रमाणीकरण के लिए सभी तरह की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है।
जिसके लिए विभागीय स्तर पर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एमओआईसी, बीएचएम और बीसीएम सहित सहयोगी संस्थाओं में जपाईगो और पीरामल स्वास्थ्य के टीम द्वारा सहयोग किया जा रहा है। अगले सप्ताह दो दिवसीय दौरे पर आने टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हालांकि शेष बचे कार्य को दो से तीन दिनों के अंदर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मियों को निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण, जिला योजना समन्वयक रमेश चंद्र कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ शिलानाथ सिंह, पीरामल स्वास्थ्य के डॉ बिरेश्वर कुमार, बीएचएम रत्नेश कुमार पाण्डेय, बीसीएम विकास कुमार, जीएनएम दीपक कुमार कश्यप, एएनएम कुमारी सोनी सिन्हा सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हरनाथपुर, कडसर,भांटी व रघुनाथपुर में हुआ मटका फोड़ प्रतियोगिता. जुटे दर्शक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती के संबंध में  सिवान  डीएम एवं जिला बंदोबस्त पदाधिकारी  ने किया प्रेस वार्ता  

बंगाल में कुछ भी बंद नहीं, सभी को कार्यालय आना होगा’ नवान्न मार्च के बीच ममता सरकार का अल्टीमेटम

सहरसा में 50 हजार के इनामी बदमाश को STF ने पकड़ा, दो कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद

अररिया में चोर से अमानवीय व्यवहार करनेवाला आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने वायरल वीडियो पर की कार्रवाई

सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार

अब बहुत हो गया, मैं निराश और भयभीत हूं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

घर से काम पर जाने निकले युवक की बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या, बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना, परिजनों में मचा कोहराम

Leave a Reply

error: Content is protected !!