गंगा एक्सप्रेस-वे पर फाइटर प्लेन उतारने की तैयारियां जोरों पर
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस-वे पर नवनिर्मित हवाई पट्टी पर वायु सेना दो और तीन मई को आपातकालीन लड़ाकू विमान लैंडिंग की संभावना तलाशने के लिए पूर्वाभ्यास करेगी।इसको लेकर वायु सेना और प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थलीय निरीक्षण के जरिये तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। 26 अप्रैल तक हवाई पट्टी से जुड़े सभी कार्य पूरा करने के निर्देश निर्माण कंपनी को दिए गए हैं ताकि 27 अप्रैल से वायु सेना पांच किलोमीटर के इस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेकर लैंडिंग से जुड़ी प्रक्रिया को आगे बढ़ा सके।बीते सोमवार को वायु सेना के एरिया विंग कमांडर एम. गंगोला सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया था।
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर गांव चमरपुर कलां से खंडहर गांव के बीच पांच किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है।इसमें साढ़े तीन किलोमीटर का रनवे शामिल है,36 मीटर चौड़ाई की इस हवाई पट्टी को सीमेंट और कंक्रीट से तैयार किया गया है।इस क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर दस-दस फुट अतिरिक्त जमीन अधिग्रहित की गई है।
11 अप्रैल को भी वायु सेना के अधिकारियों ने यहां निरीक्षण किया था।वायु सेना के अधिकारियों ने विमान उतारने का परीक्षण करने से पहले हवाई पट्टी के दोनों ओर फेंसिंग कराने, सफाई और अन्य कई तकनीकी कार्य कराने के निर्माण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे।वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर बीते सोमवार को इन कार्यों की प्रगति जानने के लिए दोबारा पहुंचे थे।
बता दें कि शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे 44 गांवों से होकर गुजर रहा है।गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण राजस्थान की कंपनी एचडी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड करा रही है।इसकी लंबाई करीब 42 किलोमीटर है।अधिकतर स्थानों पर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़े
पहलगाम आतंकी हमला:जम्मू जाने वाली ट्रेनों में घटे यात्री, पांच हजार यात्रियों ने रद्द कराया टिकट
गजब: कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के करीबी संतोष राजभर हुए जिला बदर,प्रशासन ने लिया एक्शन
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
Raghunathpur: देश के प्रथम राष्ट्रपति का स्मृति स्मारक स्थापित कराने हेतु जिला पदाधिकारी किया मांग
श्री नारायण महायज्ञ में आस्था का जन शैलाब उमर रहा है संतों के प्रवचन से पूरा इलाका भक्ति मय हुआ
नवागत शैक्षणिक सत्र की पाठ्य पुस्तक का हुआ वितरण
धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी गई?