मशरक जंक्शन पर 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन के शिलान्यास कार्य की तैयारी चरम पर , निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मशरक जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना समेत पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य योजनाओं का शिलान्यास और पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन विडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे। इसको लेकर रेल प्रशासन तैयारी में जुटा है।
शनिवार को बिहार प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी व पूर्व भाजपा सारण जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने मशरक जंक्शन पर पहुंच तैयारी का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,सागर राय, पप्पू सिंह सिग्रीवाल, श्याम बिहारी सिंह,गौतम ओझा समेत अन्य मौजूद रहें। वहीं जंक्शन परिसर में 26 फरवरी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे रेलवे के सिनीयर सेक्शन इंजीनियर सिधवलिया अरविंद कुमार ने सारी तैयारियो से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि आगामी 26 फरवरी को रेल के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा किया जाना है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल मशरक जंक्शन पर योजना कि शिलान्यास किया जाएगा जिसमें महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मौके पर सभी ने बताया कि मशरक जंक्शन को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कराया गया है जिसमें 12.51 करोड़ रूपए की लागत से स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जाएगा।
मशरक के हनुमानगंज में गुमटीनुमा किराने दुकान में चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में गुमटीनुमा किराने की दुकान का पल्ला उखाड़ कर चोरी की घटना सामने आई है। दुकानदार हनुमानगंज गांव निवासी दूधनाथ प्रसाद उर्फ गेला प्रसाद हैं। घटना के बारे में दुकानदार ने बताया कि गुमटीनुमा किराने की दुकान का पल्ला उखाड़ कर चोरी कर ली गई है चोरों ने दुकान के अदर से 7 हजार रुपए की सामान चोरी कर ली है। चोरी की घटना की जानकारी शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तब पता चला। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित कुमार सिंह, पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव ने जायजा लिया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: जीविका दीदियों द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
भाषा किसी समुदाय के अतीत, वर्तमान और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है,कैसे?
रघुनाथपुर : दिवंगत डीलर के दूसरी पुण्यतिथि पर स्मृति द्वार का हुआ उद्घाटन