तंजीम-ए- इंसाफ के राज्य सम्मेलन की सफलता की तैयारियों की गयी समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बड़हरिया प्रखंड के आंबेडकर कॉलेज भलुआं में 21 -22 दिसंबर को तंजीम-ए-इंसाफ के तत्वावधान में होने वाले राज्य सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के बाद आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। इस दौरान भाकपा नेता व कार्यक्रम के संरक्षक तारकेश्वर यादव व स्वागत सचिव इरफान अहमद अधिवक्ता ने कार्यक्रमों की रुपरेखा की जानकारी देते हुए कि 21 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मैदान में खुला अधिवेशन होगा,जिसमें तंजीम के उद्देश्यों व जनहित के मुद्दों पर किये जा रहे कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया जायेगा.
वहीं 21 दिसंबर की शाम पांच से सम्मेलन स्थल आंबेडकर कॉलेज में डिलेगेशन शुरु हो जायेगा। इस दौरान तंजीम द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण, शिक्षा, रोजगार आदि से संबंधित किये गये कार्यों की समीक्षा होगी। इसमें बिहार के प्रत्येक जिले से प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें भविष्य के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की जायेगी व सांगठनिक ढांचे का पुनर्गठन किया जायेगा। अल्पसंख्यकों के हित में किये जाने वाले संघर्षों व आंदोलनों रुपरेखा भी तय होगी।
इस दौरान सम्मेलन की सफलता के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। वहीं सम्मेलन के स्वागत अध्यक्ष और पूर्व मुखिया शम्सुज्जमा ने बताया कि लोगों को जोड़ने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं। वहीं कामरेड तारकेश्वर यादव ने बताया कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। इसलिए हमलोगों ने सम्मेलन के लिए गांव को चुना है। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर बात हो रही है,बावजूद इसके देश के अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस हो रहे हैं।
इसके लिए हमारी एकजुटता जरुरी है। स्वागत समिति के सचिव अधिवक्ता इरफान अहमद ने बताया कि सम्मेलन में बतौर वक्ता पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद अजीज पाशा,संरक्षक प्रो शोहैब शेरवानी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अयूब अली खान, राज्य अध्यक्ष जब्बार आलम, पूर्व विधायक सह भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, राज्य सचिव इरफान अहमद फातिमी के अलावे अन्य को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष कमालुद्दीन अहमद, परवेज़ आलम,जमीर खान, सरपंच भृगुनाथ साह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
देश भर में अनोखे सगाई की हो रही है चर्चा,पढ़े पूरी खबर
बिहार के मोतिहारी में 4 करोड़ से ज्यादा का ब्राउन शुगर और चरस जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
जमीन के विवाद में हुई थी पारस राय की हत्या, घर में घुसकर मारी थी गोली
मोतिहारी में अपराध कि योजना बनाते 2 आरोपी गिरफ्तार
राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव!
कंपनियों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए रिश्वत क्यों देनी पड़ती है?