बेगूसराय को हिलाने की हो गई थी तैयारी, सोर्स की सूचना और कार्बाइन धरे के धरे रह गया; जानें पूरा मामला

बेगूसराय को हिलाने की हो गई थी तैयारी, सोर्स की सूचना और कार्बाइन धरे के धरे रह गया; जानें पूरा मामला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लोकसभा चुनाव के बीच बाइक सवार दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से देसी कार्बाइन के साथ तीन मैगजीन और 2 कारतूस बरामद किया है। दरअसल, नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सुभाष चौक के निकट बाइक पर सवार दो बदमाश बड़े हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुभाष चौक के पास घेराबंदी की और बाइक सवार दो कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया। कार्बाइन के साथ कारतूस बरामद गिरफ्तार बदमाशों की पुलिस ने जब जांच की तो इनके पास से देसी कार्बाइन, दो कारतूस , तीन मैगजीन, दो मोबाइल और बाइक बरामद हुआ।

गिरफ्तार बदमाशों में चकिया थाना क्षेत्र का रूप नगर गांव निवासी रवि किशन और मन्नु कुमार शामिल है। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश बड़े हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पर छापेमारी कर बाइक सवार बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से हथियार बरामद किया गया है। मुंगेर से लेकर आए थे कार्बाइन सदर डीएसपी ने बताया कि यह लोग हथियार तस्कर हैं और मुंगेर से लाकर हथियार की तस्करी करते हैं।

दिनदहाड़े बाइक से हथियार के साथ किसी घटना को ही अंजाम देने जा रहे थे। फिलहाल दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मुंगेर और चकिया थाना क्षेत्र से इसके बारे में और जानकारी ली जा रही है। चुनाव के दौरान बीच सड़क पर इस तरह से बड़े हथियार के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।

यह भी पढ़े

लोकतंत्र के महापर्व को देखने 23 देशों के 75 प्रतिनिधि भारत पहुंचे

कांग्रेस ने PM मोदी और अमित शाह से किया दस प्रश्न

2.2 करोड़ की शराब, 1.5 करोड़ का ड्रग्स और ढेर सारी नोटों की गड्डी, चुनाव से पहले होने वाला था बड़ा खेला!

 अगले 5 दिन आठ राज्यों में बारिश के साथ आएगी आंधी-तूफान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!