मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
आगामी 8 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर रेपूरा के श्रीधर बाबा आश्रम के समीप बड़े तालाब के पास तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी गई है।
इस बाबत मंगलवार को मढ़ौरा एसडीओ व डीएसपी ने इस स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व जिम्मेदार लोगों को जरूरी निर्देश भी दिया।
यहा प्रशासन के लगभग सभी विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बड़े तालाब का सौंदरीकरण से लेकर जिम निर्माण, पेवर ब्लॉक, पौधारोपण, सरकारी भवनों का रंग रोगन, फुटपाथों का निर्माण आदि के कार्य में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं।
इस कार्य में प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय मुखिया और अन्य लोग भी आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। इस तालाब के पास जरूरी बाउंड्री, फुटपाथ निर्माण, पेयजल, शौचालय आदि की भी व्यवस्था की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपने यात्रा के दौरान आगामी 8 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के लिए इसी स्थल का चयन किया गया है। जिस कारण इस स्थल को चमकाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
चार पहिया वाहन से 85.6लीटर अंग्रेजी शराब एक व्यक्ति गिरफ्तार
वैशाली की खबरें : CSP संचालक से लूट मामले में 2 गिरफ्तार:20 हजार नगद और लैपटॉप बरामद
पूर्णिया की खबरें : पिस्टल के साथ 3 अपराधियों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
पांच लोगों को कुचलकर मारने से पहले आरोपी ने शराब पार्टी की थी
नक्सलियों के आतंक से मुक्त हुआ उत्तर बिहार, STF ADG बोले- सिर्फ 5 जिलों में बचे हैं नक्सली