अमनौर कल्याण पंचायत में डीएम व एसपी के जन संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के पंचायत सरकार भवन पुरैना के सभा कक्ष में 9 अक्टूबर को जन संवाद कार्यक्रम के तैयारी को लेकर बैठक की गई।पंचायत के सभी 15 वार्ड सदस्य एवं मुखिया प्रतिनिधि से बीडीओ मंजुल मनोहर मधूप, बीपीआरओ जितेंद्र कुमार पंचायत सरकार भवन पुरैना में होने वाले जनसंवाद को लेकर जायजा लिया।तथा साफ सफाई कराई।
पदाधिकारियों द्वारा हर गतिविधि की मॉनिटरिंग की गई।पाधिकारियो ने हर बिंदु पर जांच पड़ताल की ताकि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी रह न जाय।पंचायत सरकार भवन पुरैना में कार्यक्रम की सफलता के लिए पदाधिकारी की टीम पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह ने बताया कि सोमवार 9 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियो के अलावा पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के साथ योजनाओं के कार्यान्वयन में ग्रामीणों लाभान्वितों के अनुभवों को नोट किया जायेगा।15 वार्डो के सौ सौ लोगो की सूची तैयार कर उन्हे व्यक्तिगत तौर पर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया जा रहा है।
आंगतुको के लिए टेंट शामियाने और कुर्सियों का इंतजाम किए गए है।उक्त मौके पंचायत सचिव राजनेश्वर सिंह,पंचायत समिति प्रतिनिधि मुनबचा सिंह,वार्ड विजय सिंह,चंदन सिंह, वार्ड प्रतिनिधि रमेश राय,उमेश ठाकुर,प्रभात सिंह,हरिनारायण भारती,संजय साह , बीटू सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय आंतरिक सौंदर्य दिवस क्यों मनाया जाता है?
सारण के जलालपुर हरपुर शिवालय पर निर्मित किसन सम्मान भवन का लोकार्पण आज राज्यपाल करेंगे
मोहनपुर ओपी इंचार्ज हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, पटना के दीघा में छुपा हुआ था
क्या समाज में जाति-आधारित भेदभाव और सामाजिक बहिष्कार व्याप्त है?
क्या हिमनद झील के फटने से सिक्किम में बाढ़ आई है?
खेलों में डोपिंग को समाप्त करने हेतु सरकार द्वारा किये गये उपाय क्या है?
हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा- पीएम,इजरायल