सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगनेवाले मेले की तैयारी जोरों पर
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
गंडक नदी के किनारे स्थित सारंगपुर डाकबंगला घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगनेवाले मेले की तैयारी जोरों पर है .दूरदराज के दुकानदारों का अभी से ही पहुँचना शुरू हो गया है . इस मेले में लकड़ी से बने सामानों की अधिक बिक्री होती है. मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से शुरू 24 घंटे के इस मेले में सीमावर्ती मशरक ,
तरैया के अलावे सिवान एवं गोपालगंज जिलों के हजारो श्रद्धालु पहुँचते है एवं गंडक नदी में स्नान कर दानपुण्य करते हैं .इस दौरान मनौती पूरी होनेवाली महिलाओं द्वारा रात में घाट पर कोसी भी भरी जाती है . वही प्रशासनिक स्तर पर मेले की विधि व्यवस्था के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है .
सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि कोंध मथुराधाम घाट से सारंगपुर डाकबंगला घाट के बीच सभी घाटों की बैरिकेडिंग करायी जाएगी वही एसडीआरएफ की टीम के अलावे स्थानीय गोताखोर घाट पर मौजूद रहेंगे .उन्होंने बताया कि मेला अवधि के दौरान गंडक नदी में निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा .उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में प्रशासनिक कैंप बनाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो .
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : सुनैना एचपी गैस एजेंसी ने विद्यालय में चलाया भ्रष्टाचार पर जागरूकता अभियान
सनकी देवर ने चाकू से भाभी को किया लहूलुहान
राजगीर में प्रकाश पर्व समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
बस और कार की आपस में भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत 11 मजदूरों की मौत
रघुनाथपुर:दस ओवरों के क्रिकेट मैच में राजपुर ने राजपुर को ही हराया
पटना में शिक्षा विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
Maruti की सस्ती गाड़ी के आगे सब हुए फेल, 3.4 लाख रुपए है कीमत, माइलेज 31kmpl से भी ज्यादा