डुमरिया घाट स्थित ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू

डुमरिया घाट स्थित ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र के सिधवलिया और बैकुंठपुर के डुमरिया घाट स्थित ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है l इस दो दिवसीय मेले में प्रशासन स्तर पर श्रद्धालुओं के स्नान दान के लिए नारायणी नदी के तट पर कई तरह के बैरीकेटिंग, चलंत शौचालय, मेडिकल टीम,लाइट,एंबुलेंस, गोताखोर , सहित एनडीआरएफ की टीम के साथ गोताखोरो की व्यवस्था किए जा रहे हैं l

उक्‍त जानकारी देते हुए सिधवलिया अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि  पूर्व 2 वर्ष तत्काल कोई व्यवस्था नहीं हो पाई, क्योंकि कोरोना कल था l परंतु इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा स्नान और मेले को लेकर यहां सारण,पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर , उत्तर प्रदेश के बलिया ,कुशीनगर ,देवरिया सहित अन्य जिलों के श्रद्धालु पहुंचते हैं l

डुमरिया घाट पर श्रद्धालुओं और मेले का नियंत्रण करने के लिए काफी व्यवस्था अन्य वर्षो की भांति और बृहतर ढंग से की जा रही है l नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान नियंत्रण कक्ष संचालित होगा, जिसमें दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे l जहां कोई भी सूचना या शिकायत मिलने पर अभिलंब निष्पादन किया जाएगा l आधी रात के बाद से स्नान दान का सिलसिला शुरू होता हैl इसके लिए लाइट की व्यवस्था रहेगी l गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम भी तैनात की जाएगी l मेले में पिछले वर्ष में अधिक दुकानें लगेगी l मेले मे झुले, खेल तमाशे भी आने लगे है l यहां काठ इन लोहे की भी दुकानें भी आती है l श्रद्धालुओं की संख्या भी पिछली बार की अपेक्षा दोगुनी हो सकती है l ऐसे अभी से ही दुकानों की संख्या बढ़ने लगी है और दुकानदार दूर-दूर से अपना अपना स्थान खेत में लिखना शुरु कर दिए हैं l


प्रखंड के डूमरिया घाट स्थित नारायणी नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर छठ करने की परंपरा काफी पुरानी है l इन घाटों पर कोसी भरने की परंपरा बहुत दिनों से आ रही है l ऐसी मान्यता है कि नदी के तट पर कोसी भरने से घर में सुख समृद्धि खुशहाली एवं अन्य खुशियां आती है l लोगों की मन्नते भी कोसी भरने से पूर्ण होती है l
डुमरिया घाट में नारायणी नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है l घाट की बैरिकेडिंग से लेकर अन्य कार्य होंगे l अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर हर बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है l
यह भी पढ़े

आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर प्रेमी- प्रेमिका की हत्या, सनकी भाई ऐसे रची साजिश

व्यवसायी को गोली मारने को लेकर बड़हरिया बाजार रहा बंद

छठ पर बिहार आयी विवाहिता के साथ उसके पुराने प्रेमी ने किया गलत काम

दिवंगत एमएलसी सह बीएसटीए के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय को दी गयी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!