स्कूल, कॉलेज और मंदिरों को खोलने की तैयारी, अड़चन क्या है ये भी जानिए
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क
बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के थमते कहर के बीच सरकार आज नई रियायतों का ऐलान कर सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा प्रबंधन समूह की बैठक और जिले के अफसरों से लिए गए फीडबैक के आधार पर फैसला लेंगे। आज हर आम और खास की निगाह मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट पर रहेगी, क्योंकि यही वह जगह है, जहां मुख्यमंत्री सबसे पहले आम लोगों को कोरोना वायरस की गाइडलाइन में नए बदलावों की जानकारी देते हैं।
अनलाक-4 में स्कूल-कालेज खोलने से लेकर दूसरी रियायत देने पर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सोमवार को होगी। अनलाक-3 की मियाद छह जून को समाप्त हो रही है। सात जून से नई व्यवस्था प्रभावी होगी। सूत्रों की मानें तो बैठक में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुरूप पहले दौर में स्कूल-कालेज और कोचिंग संस्थान के साथ पार्क, जिम को भी सीमित अवधि के लिए खोलने पर विचार होगा। इसके अलावा मंदिरों पर भी विचार किए जाने की उम्मीद आम जन लगाए बैठे हैं। बैठक में मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, शिक्षा के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के साथ ही दूसरे अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
सरकार चाहती है कि वायरस संक्रमण कम होने के बाद अब आम लोगों को आजादी से जीने की छूट मिले और उनके जीवन की मुश्किलें घटें। इससे बाजार को भी गति मिलेगी और विकास गतिविधियों में इजाफा होगा। लेकिन छूट अचानक दिए जाने की राह में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका सरकार को डरा रही है। देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के आने से चिंता बढ़ी है, हालांकि यह वैरिएंट अभी बिहार में नहीं मिला है। सरकार नहीं चाहती कि जरा सी चूक से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को खतरनाक होने का मौका मिला। इस बीच सरकार को सबसे अधिक चिंता स्कूलों और कालेजों में पठन-पाठन और प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर है। इसको लेकर आज कुछ योजना बन सकती है।