वाराणसी में कांग्रेस के ‘प्रशिक्षण से पराक्रम’ कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव की की गयी तैयारियां
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / गोकुलधाम में कांग्रेस की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में समस्त कांग्रेसजनों ने प्रियंका गांधी के मिशन 2022 उत्तर प्रदेश के चुनाव पर चर्चा की गयी, इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस के झूठे आरोपों को बेनकाब किया गया. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा गया कि इन सांप्रदायिक शक्तियों का जवाब हमें देना है और कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना है।
इस दौरान महापुरुषों द्वारा किए गए कार्यों को भी याद किया गया और कहा कि उन्हीं का मार्गदर्शन करते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना है। प्रशिक्षण शिविर में तीन किताबें सभी कार्यकर्ताओं के मध्य वितरित की गयीं जिसमें पहली पुस्तक का नाम ‘भारत और भारतीयता के खिलाफ आर एस एस और भाजपा’, दूसरी पुस्तक का नाम ‘हम कांग्रेस के लोग दुष्प्रचार और सच’ तथा तीसरी पुस्तक का नाम ‘किसी ने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश’ है।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस कमेटी वाराणसी के जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० प्रमोद कुमार पांडे, जिला कांग्रेस सेवा दल वाराणसी के जिला अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, सेवादल शहर अध्यक्ष साजिद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष कुंवर बबलू बिंद, जिला सचिव कांग्रेस सेवादल कृष्ण मुरारी लाल आदि लोग उपस्थित रहे.