कलश यात्रा के साथ प्रतिष्ठात्मक श्री रामजानकी राधे कृष्ण महायज्ञ प्रारंभ
35 वर्षों के बाद खाकी बाबा के मठ में हो रहा है महायज्ञ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक श्री रामजानकी मंदिर खाकी बाबा के पिपरा चैनपुर में बुधवार को प्रतिष्ठात्मक श्रीराम जानकी राधे कृष्ण महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया।
कलश यात्रा मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला से यज्ञाचार्य पंडित आचार्य मनीष तिवारी और उनके साथ मौजूद आचार्यों की टीम ने वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रारंभ कराया।
हजारों की संख्या में महिला कन्या हाथों में कलश लेकर जय श्री राम की जय घोष करती हुई निकली ।
इस दौरान 2 दर्जन से अधिक घोड़ा बैंड बाजा सियाराम की झांकी सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
कलश यात्रा खाकी बाबा के पिपरा बाजार से चंदौली, हरपुर, लाकाटोला, गोरेयाकोठी बाजार होकर पोखरा पर गई। जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर जलभरी की गई।
जल भरकर कलश श्री रामजानकी मंदिर लाया गया।
कलश यात्रा के दौरान हरपुर, लाका टोला, गोरेयाकोठी में पानी, शरबत की व्यवस्था स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया था ।
बताते चले की यह महायज्ञ
27 मई से 30 मई तक चलेगा। सुबह में पूजा-अर्चना होगी तथा रात्रि में श्री गुरु कृपा नंद जी महाराज श्री राम कथा कहेंगे। उसके पश्चात रामलीला का आयोजन होगा। यजमान के रूप में उमाशंकर पांडेय, जय प्रकाश सिंह अरविंद सिंह, सुनील सिंह आदि शामिल थे।
आपकों बताते चले कि खाकी बाबा के मठ में 35 वर्षों के बाद महायज्ञ का आयोजन हो रहा हे। वर्ष 1987 के बाद इस मठ में महायज्ञ नहीं हुआ। कई उतार चढ़ाव देखते हुए यह मठ में चोरों ने राम, जानकी, लक्ष्मण, कृष्ण राधा की मूर्तियां चुरा ले गए। जिसके बाद से लगभग एक दशक से इस मंदिर में मूर्ति नहीं थे। केवल शालीग्राम व शिव परिवार की पूजा अर्चना होती थी, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिष्ठात्मक श्री रामजानकी राधे कृष्ण महायज्ञ का आयोजन हो रहा है।.
यह भी पढ़े
डीएम ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण
जिला परिषद सिवान में लोक कार्य समिति की हुई बैठक
सद्गुरु कबीर वार्षिक संत समागम का होगा आयोजन
KRK ने शाहिद कपूर का जमकर उड़ाया मजाक, Bloody Daddy हिट होगी या फिर फ्लॉप इसपर की भविष्यवाणी