कोविड-19 के प्रसार को रोकने एवं संक्रमित मरीजों के बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता-डीएम
-नियमित रूप से चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त हुए दंडाधिकारी
-सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्थानों पर कराना सुनिश्चित किया जाएं
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं कोरोना से संक्रमित मरीजों के बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल परिसर स्थित ट्रामा सेंटर, नव निर्मित पारा मेडिकल आवासीय छात्रावास एवं महिला वार्ड में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर (डीसीएचसी) कार्यरत है। जिसमें कई तरह के कार्य सम्पादित किये जा रहे हैं। उक्त कार्यों के सम्पूर्ण देखभाल एवं समुचित पर्यवेक्षण के लिए पूर्णिया के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक राहुल कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं सदर अस्पताल में 24 घण्टे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कई अन्य दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
-नियमित रूप से चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त हुए दंडाधिकारी: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया इसके साथ ही
डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर (डीसीएचसी) में तीनों पालियों में चिकित्सकों की ससमय उपस्थिति, ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों या अन्य जिलों से आने वाले कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की समुचित जानकारी, अन्य तरह की मिलने वाली सुविधाओं के अलावा सदर अस्पताल के प्रशासन से समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 03 से 10 मई तक सुबह के 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक दंडाधिकारी क रूप में वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन प्रकाश एवं पुलिस पदाधिकारी क रूप में मुफस्सिल थाना क सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। जबकिं दोपहर 2 बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक दंडाधिकारी क रूप में अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहायक निदेशक राहुल कुमार एवं कसबा थाना के सहायक अवर निरीक्षक रण विजय कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया हैं तो वहीं रात्रि क 10 बजे से लेकर सुबह क 6 बजे तक के लिए दंडाधिकारी के रूप में पूर्णिया सदर क़े भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय सिंह एवं जलालगढ थाना के सहायक अवर निरीक्षक राजेश्वर कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।
-सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस केंद्र द्वारा उपलब्ध कराये गए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्थानों पर कराना सुनिश्चित किया जाए:
प्रतिनियुक्त किए गए सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है कि सदर अस्पताल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर ट्रॉमा सेंटर, नव निर्मित पारा मेडिकल छात्रों के लिए बनाए गए छात्रावास एवं महिला वार्ड में कार्यरत डीसीएचसी में 24 घंटे चिकित्सकों, ए०एन०एम० एवं पारा मेडिकल स्टॉफ कार्यरत रहे इसे सुनिश्चित करायेंगे। वहीं मरीजों को आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन एवं अन्य सेवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध हो। पुलिस केंद्र के पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा उपलब्ध कराये गए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आवश्यकतानुसार सदर अस्पताल के विभिन्न स्थानों पर कराना सुनिश्चित करेंगे। बाहर से आने वाले कोरोना के संक्रमित मरीजों को अस्पताल में कोविड-19 से संबंधित उपलब्ध सुविधाएं और समुचित जानकारी भी सुनिश्चित करेंगे। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्राप्त हो रही सूचनाओं एवं इलाज के लिए आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड की उपलब्धता के आलोक में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर (डीसीएचसी) में भर्ती कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
यह भी पढ़े
दिल्ली में सुपुर्द-ए-खाक होंगे पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन ,शव कब्रिस्तान लेकर गयी दिल्ली पुलिस
प्रेमी जोड़े को रातभर पेड़ में बांधकर रखा, फिर रचाई शादी
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत की सीबीआई जाँच की माँग
पत्नी का दाह संस्कार करने पहुंचा जवान नदी में डूबा, मौत की आशंका
डीएमके के जीतने पर महिला ने मंदिर में काट कर चढ़ाई जीभ, किया था वादा
प्रधान बनने के लिए तोड़ा ब्रह्मचर्य, बिना मुहूर्त की किया शादी, परिणाम आने के बाद जाने क्या हुआ