परिवर्तन के प्रवर्तक है प्रधानमंत्री -ललितेश्वर
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतरा गांव में शुक्रवार को राष्ट्रसृजन अभियान के कार्यालय में अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 71वां जनमोत्स्व मनाया गया । अभियान के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र को केक खिलाकर उनका जन्मोत्सव मनाया ।राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवर्तन के प्रवर्तक है जो पूरे विश्व में लोकप्रियता के परिचायक बने है ।
उन्होंने कहा कि मोदी जी दृढ़ संकल्प के धनी ,अपार शक्ति के स्रोत ,नव विचारधारा के संवर्धक तथा प्रभावशाली कार्यसाधक है । श्री कुमार ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल से भारत में नवयुग का आरम्भ होता है जो सदियों तक अपने होने का एहसास कराता रहेगा ।
राष्ट्रसृजन व भाजपा के आइटी सेल के संयोजक युवा अभियंता अंकित मिश्र ने कहा कि मोदी जी का व्यक्तित्व व कृतित्व उत्तम नेतृत्व का बेजोड़ नमूना है जो विपक्ष को सदैव निरुत्तर कर देता है तथा जनमानस में अमिट छाप छोड़ देता है
इस मौके पर अभियान के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय , प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह , चितरंजन कुमार ,डॉ प्रेम कुमार , अवध किशोर राय, शैलेन्द्र कुमार अभियान के आईटीसेल के जिला संयोजक अंकित मिश्र , अनुमंडल संयोजक अंकित सिंह ,प्रमोद राय ,सानू राय, मनोज कुमार ,अभिनय कुमार राय, सोनू कुमार,जीला सचिव जय प्रकाश तिवारी, विकास राय बडे़, जयप्रकाश पटवा आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया ।
यह भी पढ़े
वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिस लाइन के शस्त्रागार में किया भगवान विश्वकर्मा का पूजन
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में स्वरचित काव्य पाठ का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर में श्रद्धाभक्ति के साथ किया गया विश्वकर्मा पूजा
“सीवान सांसद की वैवाहीक जीवन की दसवीं वर्षगांठ पर शुभकामना और बधाई।”