प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं विश्वस्तरीय नेता -सतीशचंद्र दुबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं विश्वस्तरीय नेता -सतीशचंद्र दुबे
*विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है भारत
* मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य सतीशचंद्र दुबे के अंगवस्त्र, मुकुट व तलवार भेंट कर किया गया सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के दीनदयालनगर स्थित भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्र के आवास पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरा होने और स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के महोत्सव के मौके पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण महापर्व मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य सतीशचंद्र दुबे को अंगवस्त्र, मुकुट और शौर्य के प्रतीक तलवार से सम्मानित किया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय भी अंगवस्त्र मुकुट व तलवार से सम्मानित किये गये।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य सतीशचंद्र दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आठ वर्ष उपलब्धियों का वर्ष रहा। इन वर्षों में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। नरेंद्र भाई मोदी की छवि विश्व नेता के रुप उभर कर विश्वपटल सामने आयी है। उन्होंने कहा कि रुस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि नरेंद्र मोदी चाहेंगे तो युद्ध थम जायेगा, यह है भारत की भारत।उन्होंने कहा कि सत्ता पर आसीन होते ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि यह गरीबों की सरकार है।और इसलिए आम जनता के हितों का ख्याल रखते हुए पहले जनधन योजना का खाता खोला गया। ताकि योजनाओं की राशि सीधे लाभुक के खाते में आ सके।

जबकि कांग्रेस सरकार में गरीबों की योजनाओं की राशि दलालों की जेबों चले जाते थे। मोदी सरकार ने समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता की। धुंआ के बीच खाना बनाने वाली मां-बहनों को मुफ्त गैस सिलिंडर दिये गये।कोरोना काल में सरकार ने सभी जरुरतमंदों के बीच खाद्यान्न मुहैया कराकर संवेदनशीलता परिचय दिया। मुफ्त में टीकाकरण किया गया। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में राशि आ रही है। सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में अनगिनत काम हुए हैं। पूरे भारत मे 15 एम्स खुले हैं।

रक्षा के क्षेत्र में भारत काफी मजबूत हुआ है। अब किसी दुश्मन के पास ताकत नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठाकर देख सके। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि अब हम उन्नत और उकृष्ट भारत में जी रहे हैं। देश लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। मंदिर बनने लगा है तो धारा-370 हट चुकी है। इस मौके पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। और कार्यकर्ताओं के बीच पौधों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलन से हुआ। मौके पर वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवलाल शर्मा,लालबाबू तिवारी, सुनील चंद्रवंशी, शिवनाथ कुशवाहा, विनोद पांडेय, राजेश गिरि,रंजन सिंह,परशुराम पांडेय,उपेंद्र मिश्र,अशोक मिश्र,राजकिशोर प्रसाद,फिरोज गांधी आदि उपस्थित थे।

मौके पर शिक्षक शंकर सिंह, शंभूनाथ यादव,सत्येंद्र पांडेय सहित दर्जनों शिक्षकों सम्मानित किया गया। आयोजक सह बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़े

पटना में दिनदहाड़े HC के सेक्शन अफसर के घर चोरी

संविधान के विपरीत कोई कार्य करता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए

विद्या भारती विद्यालयों से होती है राष्ट्रभक्ति युक्त युवाओं का निर्माण : ख्यालीराम

पटना में कारोबारी से लूटा गया मोबाइल राजस्थान के एक शहर के मेयर के पास मिला

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के डेरवां पंचायत में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान 

तनिष्क शोरूम में काम करने वाली महिला कर्मी की गोली मार कर हत्या.

भगवानपुर हाट ः  नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बालक की मौत

सरकार की उपलब्धि बताने पहुंचे भाजपा विधायक को बंधक बना छीना मोबाइल.

 पुलिस ने घर से युवक का शव किया बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!