प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर ठगी मामले में रुपए लौटाए
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के औरंगाबाद जिला में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर की गई साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधी से अधिक राशि खाताधारक को वापस लौटवा दी है। औरंगाबाद के रामस्वरूप मेहता ने साइबर थाना में 20 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस प्राथमिकी में कहा गया था कि किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर उनके खाते से 55 हजार रुपए उड़ा लिए गए। साइबर थाना के द्वारा कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में 34967 रुपए वापस करवा दिए गए।
इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने बताया कि इस कांड का अनुसंधान जारी है। 34967 रुपए खाताधारक के खाते में वापस लौटा दिए गए हैं। अग्रतर कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है।
यह भी पढ़े
मेरी विश्वसनीयता दांव पर, आप गुमराह नहीं कर पाओगे-CJI
गया में 53 लाख कैश के साथ झारखंड का युवक गिरफ्तार, कहां से लाया इतने रुपए? खंगाल रही पुलिस
क्या कोई भारतीय लेबनान देश में फंसा है ?