प्रधानमंत्री जी ये गीदड़भभकी नहीं चलेगी- मनोज झा

प्रधानमंत्री जी ये गीदड़भभकी नहीं चलेगी- मनोज झा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

चुनाव हार रहे तो जेल में डाल देंगे- तेजस्वी यादव

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाटलिपुत्र की चुनावी रैली में आरजेडी पर किए हमले और जेल वाले बयान पर बिहार में सियासत गर्मा गई है। पहले खुद तेजस्वी यादव ने हमला बोला और अब आरजेडी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने हमला बोला उन्होने कहा कि पीएम मोदी की धमकी का जवाब जनता वोट से देगी। और जिस तरह प्रधानमंत्री की भाषा और बयानों में गिरावट आई है। वो चिंता का विषय है।

दरअसल पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि उनके लिए संविधान सर्वोपरि है। इंडी अलायंस को वोटबैंक की गुलामी करनी है, या वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। मैं एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण के साथ खड़ा हूं। आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की धमकी का जवाब जनता वोट से देगी। उनके गरिमा विहीन व्यक्तव और बयानों में अज्ञानता का पहाड़ दिखता है।

झा ने कहा कि पीएम मोदी तेजस्वी यादव को धमकी देकर गए हैं कि 4 जून के बाद जेल भेज देंगे। न्यायालय को भी मैनेज करने की सोच रहे हैं आप, कानून को हाथ में लेने की बात कर रहे हैं। इस देश में खुद और अमित शाह  को छोड़कर आप हमसब को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। तेजस्वी से परेशानी आरजेडी का परिवर्तन पत्र है। जिसमें नौकरी और रोजगार और गरीबी दूर करने का वादा किया गया है।

झा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी भैंस, मंगलसूत्र, बिजली काट देगा, टोंटी नोंच लेगा से आप कहां गिर गए, मुजरा…ये जुबान होती है। मैंने आज तक दुनिया के किसी भी देश के प्रधानमंत्री को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने नहीं देखा है। शर्म आनी चाहिए। इतनी घटिया जुबान और फिर धमकी, लेकिन आप जान लीजिए प्रधानमंत्री जी ये गीदड़भभकी नहीं चलेगी, मामला बहुत आगे चला गया है।

प्रधानमंत्री जी आपने अपने पद की गरिमा के साथ जैसा अन्याय किया है। ऐसा हमने आज तक नहीं देखा है। अब तो झूठ बोलना बंद कीजिए। इस मौके पर पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, शिवचन्द्र राम, प्रदेश के मुख्य  प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी,अरुण यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे।

चुनाव हार रहे तो जेल में डाल देंगे- तेजस्वी यादव

लोकसभा चुनाव का सातवां चरण आते-आते अब सियासी जुबानी जंग भी चरम पर पहुंच गई है। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में तीन जनसभाएं की। काराकाट, बक्सर और पाटलिपुत्र में चुनावी रैली के दौरान इंडी गठबंधन और आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि जिन लोगों ने नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लिखवाई है। सबको जेल जाना होगा और जेल की रोटी चबानी होगी। वहीं तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा कि जो अभी हेलीकॉप्टर से चक्कर काट रहे हैं। टाइम खत्म होते ही जेल की में जाना होगा। जिस पर पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी ने पलटवार किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि लगता है हम से डर गए क्या? प्रधानमंत्री जी हार रहे हैं तो इस तरह का बयान दे रहे हैं। अब बताओ 34 साल के बिहारी नौजवान को डरा रहे हैं। बिहारी गुजराती से डरता नहीं है। मोदी जी ये झारखंड और दिल्ली नहीं है। ये बिहार है, एक बार हाथ लगाकर तो दिखाओ। किसी से डरता नहीं है बिहारी। हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है। डरा किसको रहे हैं, हम लोग क्यों डरेंगे। लेकिन आप सोचो 75 साल के बुजुर्ग 34 साल के नौजवान को धमकी दे रहे हैं। कि तुम हमको चुनाव हरा रहे हो, हम तुमको जेल भेज देंगे। वो वक्त जनता तय करेगी। हमारी मालिक तय करेगी। इस चुनाव में बीजेपी सफाचट, सफाचट है।

इससे पहले पाटलिपुत्र में बहन मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कहा था क  कमर में चोट लगने पर डॉक्टर ने तीन सप्ताह बेड रेस्ट करने को कहा था। लेकिन मैंने कहा कि जब तक चुनाव समाप्त नहीं हो जायेगा हम रूकने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट पर भेजकर ही हम रेस्ट लेने वाले हैं।

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट की सभा में कहा था, कि इंडी गठबंधन वाले घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं। ये सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। बाकी सबको पीछे रखते हैं। क्या ये लोग बिहार का भला कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ 24 घंटे मेहनत करने वाला मोदी है, तो वहीं 24 घंटे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!