*प्रधानमंत्री करेंगे BHU में बनने वाले जय प्रकाश नारायण सेंटर का भूमि पूजन*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बनने वाले प्रकाश जय प्रकाश नारायण सेंटर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री के हाथों होगा। सौ करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे जेपी सेंटर के शिलान्यास की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जयप्रकाश नारायण फार स्टडीज आफ एक्सीलेंस एंड ह्यूमिनिटी की स्थापना पर केंद्र सरकार का रुख सकारात्मक है। प्रधानमंत्री कार्यालय को बीएचयू की तरफ से भूमिपूजन का निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। इस सम्बन्ध में प्रोफ़ेसर कौशल किशोर मिश्र ने बताया कि सेंटर के लिए परिसर में जमीन खोजी जा रही है। जमीन का निर्धारण करने के बाद पीएमओ को रिपोर्ट भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान संकाय के पालिसी एंड प्लानिंग कमेटी की बैठक में सेंटर का प्रस्ताव पारित किया गया है।कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि सौ करोड़ रुपये में सेंटर की इमारत पर 19 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। अत्याधुनिक उपकरणों व सुविधाओं से लैस पांच क्लास रूम तैयार किए जाएंगे। इस पर करीब चार करोड़ 80 लाख खर्च होगा। तीन करोड़ रुपये से एक आडिटोरियम, एक करोड़ 19 लाख में कांफ्रेंस हाल, तीन करोड़ 84 लाख से सौ सीटों की लाइब्रेरी, दो करोड़ 88 लाख से शिक्षकों के 40 चैंबर और दस लाख का कंप्यूटर लैब बनाया जाएगा।कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि जल्द ही संकाय द्वारा जेपी सेंटर के लिए निर्मित पाठ्यक्रम और इसके उद्देश्यों की घोषणा प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जाएगी।