Breaking

प्रधानमंत्री युवा ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

 

प्रधानमंत्री युवा ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण बिहार*

 

 

अमनौर के पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा अमृत सरोवर पर पीएम खेलो योजना के तत्वधान में शनिवार को प्रधानमंत्री युवा ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता सह पुरस्कार बितरण समारोह का आयोजन किया गया।ग्रामीण क्षेत्रो की तैराकी प्रतिभाओं को निखारने और उनको प्रतिस्पर्धा के लिए उचित मंच दिलाने के उधेश्य से सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने यह प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस प्रतियोगिता में बिहार भर से युवा प्रतिभागी ने भाग लिया।50 मीटर की तैराकी प्रतियोगिता हुई।

प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों हजार की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई थी।सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के अमृत सरोहर तट पर आते ही दर्शकों ने तालियों की गर ग्राहट से उनका अभिवादन किया।तीनो नेताओ ने चारो तरफ घूम कर अभिवादन स्वीकार किया।सांसद मनोज तिवारी ने अमृत सरोवर का जल अपने माथे पर लगाया।इसके बाद विस्सल बजाकर संयुक्त रूप से खेल की शुरुआत किया।एक बार मे आठ प्रतिभागी ने तैराकी कर रहे थे।बिभीन्न जिला क्षेत्र से एक सौ अड़सठ प्रतिभागीओ ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

सांसद की पुत्री अतिशा प्रताप सिंह ने कोच की भूमिका अदा की । इनके सहयोग में दिल्ली से आए संदीप कुमार कुलदीप कुमार ने भी कोच की भूमिका निभाया ।तैराकी प्रतियोगिता में कटसा पंचायत के जाफर पुर गांव के तारकेश्वर सिंह के पुत्र सीएसपी संचालक चंदन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही दुतीय स्थान रवि कुमार ने प्राप्त किया।जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने में कोल्हुआ गांव के नंद किशोर राय सफल हुए।

,,,,,खेल समाप्ति के बाद पुरस्कार बितरण समारोह आयोजित हुआ।आए अतिथियों का स्वागत वायरल बॉय रत्न रौनक ने अपने मधुर स्वर से स्वागत गीत गाकर किया।स्थानीय मंडल अध्यक्षो ने संयुक्त रूप से आए अतिथियों को अंग वस्त्र व माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया।जीते प्रतिभागियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने शील्ड कप व प्रमाण पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत किया।उनके उज्ववल भविष्य की कामना किया।

,,,,,,

जिस तरह रूढ़ी भैया यहा माहौल बनइले बारन अउसने माहौल बिहार में भाजपा के जीता के बनावेके बा-सांसद मनोज तिवारी

,,,,

भोजपुरी में सम्बोधित करते हुए सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि हम भी खेल शिक्षक थे।हम जीवन पहली बार किसी गाँव के अंदर आज तैराकी प्रतियोगिता देखत बानी।इस तरह के आयोजन को लेकर सांसद रूढ़ी को भूरी भूरी प्रसंसा किया।उन्होंने कहा सांसद रूढ़ी हमसब के लिए प्रेरणास्रोत है।उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष कर कहा की बिहार में समार्ट चौधरी जब से प्रदेश अध्यक्ष बने केतना लोग आपन मानसिक संतुलन खो देले बा।उन्होंने वायरल बॉय रत्न रौनक की गीत सुन काफी प्रभावित हुए।उन्होंने अपने कार्यक्रम में शामिल करने का आश्वासन दिया।उन्होंने लोगो से अपील किया कि जिस तरह रूढ़ी भैया यहा माहौल बनइले बारन अउसने माहौल बिहार में भाजपा के जीता के बनावेके बा।अब बिहार में जरूरत बा सुंदर माहौल बनावे के बा।इसी के साथ जिय हो बिहार के लाला अमनौर छपरा के बाला जिय हो हजार साला, गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

एक बार बीजेपी की सरकार बनाइये अपराधी नेपाल जाएंगे या गया में उनका पिंडा दान होगा-सम्राट चौधरी

 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समार्ट चौधरी ने कहा कि पीएम खेलो योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर तैराकी प्रतियोगिता कराकर रूढ़ी जी ने जमीन स्तर पर उतारने का काम किया।इसी तरह बिहार को बनाना है।आजादी के 75 वर्ष हो गए पर बिहार में क्रिकेट फुटबॉल एथलेटिक्स के लिए एस्टेडियम तक नही बना।उन्होंने लोगो से कहा कि आपलोगो ने बिहार में कई लोगो की सरकार बनाई एक बार भाजपा को मौका दीजिये प्रमंडल स्तर पर एयरपोर्ट होगा पर्यटक स्थलों का निर्माण कराया जाएगा।उन्होंने कहा देश मे जब तक मोदी जी का सरकार रहेगा भृष्टचारियो को जेल जाना होगा।50 वर्षो से काफी कर्पूरी लालू नीतीश को सत्ता में बैठने का हमलोग काम किया है।एक बार बीजेपी की सरकार बनाइये अपराधी नेपाल जाएंगे या गया में उनका पिंडा दान होगा।समृद्ध बिहार बनाने के लिए नौजवानों को आगे आना होगा।बिहार के लोग बेरोजगारी से त्रस्त है दूसरे प्रदेश में जाने को बिवस है।उन्होंने कहा बिहार के लोग सबसे ज्यादा आई एस आई पीएस बनते है।रोजगार सृजन भी कर सकते है।

सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार यह प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित हुआ।ग्रामीण क्षेत्र के गरीब असहाय के बच्चे तैराकी में अपना हुनर को प्रदर्शित किया।बिहार सरकार इनकी हुनर को दबाना चाहती है।मनोज जी पार्लियामेंट व हम पायलेट के कप्तान है।इस तलब को सौन्दर्यकरण करने में अमनौर वासियों का बड़ा योगदान बताया।

खेलो इंडिया के तहत बड़े स्तर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण तेराकी प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं में खेल कूद के प्रतिस्पर्धा को जागृत करेगी। प्रतिस्पर्धा में खेलकूद से जुड़ाव रखने वाले सारण संसदीय क्षेत्र सहित जिला के सभी वर्ग युवा व युवतियां भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में जीत दर्ज कराई। प्रधानमंत्री ग्रामीण तेराकी प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र के लिए बिहार में पहली ऐसी प्रतियोगिता हो रही है जिसमें मछुआरे या नदी के किनारे रहने वाले नदी तालाब के तैरने वाले हैं जो इस तैराकी प्रतियोगित में भाग लेकर जीत तर्ज की।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह धन्यवाद ज्ञापन अमनौर बिधायक कृष्ण कुमार सिंह ने किया।इस मौके पर छपरा बिधायक सीएन गुप्ता ,प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी जगनाथ ठाकुर,पूर्व बिधायक ज्ञानचंद मांझी भाजपा नेता राकेश सिंह मुखीया अनिल सिंह निरंजन शर्मा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!