Breaking

विकास खंडो में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मेले का आयोजन हुआ सम्पन्न

विकास खंडो में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मेले का आयोजन हुआ सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):

जनपद बाराबंकी के सभी विकास खंडों में गरीब कल्याण मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान विकासखंड बंकी सभागार में सांसद उपेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया। सांसद ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान परिसर में विभिन्न विभागों जैसे जन आरोग्य मेला, स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, कोविड टीकाकरण, कृषि उपकरण/टूल्स किट का वितरण, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र, स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र, शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र, उज्जवला 2.0 के अन्तर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, पात्र परिवारों को राशन कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह, धात्री महिलाओं के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण आदि के स्टॉल लगाए गए, जिसमें सांसद द्वारा सभी स्टाॅलों का अवलोकन किया गया।

गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत सांसद द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर एवं इनसीटू मैनेजमेंट योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत को ट्रैक्टर की चाभी एवं मिनी किट का वितरण किया गया। इस दौरान अन्त्योदय कार्डधारक, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राशन कार्ड वितरण तथा 05 आवासों का स्वीकृति पत्र, 10 जाॅब कार्ड, 05 पात्र को मिनी किट, व्यक्तिगत शौचालय हेतु 11 लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया। सांसद द्वारा राशन की थैलियों का वितरण तथा अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुॅचे। कोई भी पात्र लाभार्थी चल रही योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों का सहयोग बराबर प्राप्त होता रहता है। यदि कोई पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित रह जाता है, सूची में नाम है तो परेशान होने के जरूरत नहीं है। सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर अवगत कराने पर पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बंकी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे


सिरौलीगौसपुर बाराबंकी

 

ब्लॉक सिरौलीगौसपुर करीब कल्याण दिवस रीड मेला मनाया गया में आज विधायक सतीश शर्मा की अगुवाई में सभी आला अधिकारी मौजूद रहे वह किसानों विद्या पेंशन जैसी समस्या का निस्तारण करने के लिए सतीश शर्मा व आला अधिकारी मौजूद रहे ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार आनंद व वाह बैंक मित्र किसानों की समस्या नए रजिस्ट्रेशन व किसान निधि के संबंध में समस्या का हुआ निस्तारण

 

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के सैदपुरा गांव में खिचड़ी प्रसाद महाभंडारे का आयोजन 

गाेरेयाकोठी के पंचायत समिति क्षेत्र संख्‍या 23 सतवार से अनुराधा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क हुआ तेज

सत पोखरी गांव को नर्क से स्वर्ग बनाने के लिए मरते दम तक प्रयास जारी रहेगा – पूर्व प्रधान प्रत्याशी जरीना अंसारी

वैशाली के महनार में मासूम सुप्रिया को इंसाफ को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

 कोलम्बस से छह सौ वर्ष पूर्व ही वसुलिन नामक बौद्ध भिक्षु अमेरिका पहुंच चुका था : रामाशीष

Leave a Reply

error: Content is protected !!