सड़क पर जलजमाव व नाला जाम की समस्या का प्रधान सहायक ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा नगर पंचायत के उसरी-बुजुर्ग वार्ड संख्या 15 व 16 में उसरी-टाड़ी मुख्य पथ पर जलजमाव व क्षतिग्रस्त नाले का महाराजगंज नगर पंचायत के प्रधान सहायक प्रत्युष कुमार गौतम ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधान सहायक ने कहा कि बहुत जल्द जाम हुये नाले की सफाई करा नगर वासियो को जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाई जायेगी। ताकि सड़क पर नाला का गंदा पानी न बहे। विदित हो कि उसरी बुजुर्ग के वार्ड संख्या 15 व 16 में उसरी-टाडी मुख्य मार्ग पर नाला जाम होने से बरसाती पानी व घरो के सैप्टिक टैंक के गंदे पानी सड़क पर फैलने, क्षतिग्रस्त नाले में वॉटर लोगिग से आने वाली दुर्गन्ध व सड़ांध से परेशान स्थानीय ग्रामीणों व दुकानदारो द्वारा नगर पंचायत के कार्यशैली से क्षुब्ध हो समस्या से निजात दिलाने को ले शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद नगर पंचायत के अधिकारी शुक्रवार को उसरी के वार्ड 15 व 16 में पहुच ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुये और बहुत जल्द समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। मौके प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह पर्यवेक्षक नगर पंचायत हसनपुरा अभय मिश्र, जेइ प्रमोद कुमार, प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू बाबू, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष शारिक इमाम, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पचरूखी की खबरें : भटवलिया गांव में दो बच्चियां बिजली से झुलसी
भगवानपुर हाट के चार पंचायतों में शिक्षक नियोजन का हुआ काउंसलिंग
अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सीएचसी में भर्ती
वंचित परिवारों को सहयोग करने की हुयी पहल, सहयोगी ने 84 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण