प्रिंसिपल ने छात्रों से कराया स्कूल का टॉयलेट साफ,वीडियो वायरल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान के सरकारी विद्यालय में छात्रों से टॉयलेट साफ कराने का वीडियो सामने आया है।जहां वीडियो में देखा जा रहा है की छात्र विद्यालय का टॉयलेट साफ करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत कोइरीगांवा गांव स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय का है।
यह वीडियो 7 जुलाई की है जहां विद्यालय के छात्रों को ही टॉयलेट साफ करने में भिड़ा दिया गया।
इस मामले में जब रिपोर्टर के द्वारा प्रभारी हेड मास्टर से पूछताछ किया गया तो प्रभारी हेड मास्टर ओमप्रकाश सिंह ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि यह वीडियो उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय कोइरीगांवा का ही है।
हेड मास्टर के उपस्थिति में उनके सामने छात्रों द्वारा टॉयलेट साफ कराया गया। हेड मास्टर ने कहा कि विद्यालय में सफाई कर्मी नहीं होने के कारण छात्रों से सफाई कराया गया है। पहले भी कई बार छात्रों से टॉयलेट साफ कराया जा चुका है,व अन्य कार्य भी कराये जाते है,
विद्यालय के प्राचार्य के कारनामो के कारण विद्यालय हमेशा चर्चा में रहता है। इस मामले में जब प्रभारी बीईओ श्रवण कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा यह निर्देशित है कि विद्यालय विकास की राशि से विद्यालय की साफ-सफाई करानी है। किसी भी विद्यालय में सफाई कर्मी प्रतिनियुक्त नहीं है इसके लिए बाहर से विद्यालय विकास की राशि खर्च कर सफाई कर्मी को बुलाकर टॉयलेट साफ कराना होता है। उन्होंने कहा कि वीडियो मेरे संज्ञान में है इस पर जांच किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी
विदित हो कि एक ही विद्यालय में पति ओमप्रकाश सिंह हेडमास्टर तो पत्नी अनुभा कुमारी मास्टर के रूप में तैनात है।
यह भी पढ़े
ठगी के आरोपी को लाए थे, चौकी पर सांप ने डसा, एएसआई सहित 3 निलंबित
विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में डाले 21 के नाम
रंगदारी के पैसे से प्रिंस खान करता है जमीन का धंधा
दारोगा ने अपने दामाद के साथ मिलकर युवक से ठगे 11 लाख, न्यायालय ने दिए FIR के आदेश
बसंतपुर में अपराध की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार
एसएसबी ने बॉर्डर पर दो सूडानी माहिला को किया गिरफ्तार
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा बैटरी चालित ट्राईसाईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
फाइलेरिया उन्मूलन में नाइट ब्लड सर्वे का महत्वपूर्ण योगदान