नालों की सफाई को दी जायेेेगी प्राथमिकता-ईओ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया नगर कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दूबे बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के पं दीनदयाल नगर स्थित भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा के आवास पर पहुंचकर विकसित बड़हरिया के मुद्दे पर चर्चा की।उन्होंने बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्रा के साथ पं दीनदयाल नगर सहित विभिन्न मुहल्लों का निरीक्षण किया और कार्ययोजना पर विचार -विमर्श किया। कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दूबे ने कहा कि बड़हरिया नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसलिए इसके विकास के विभिन्न आयामों को धरातल पर लाने के लिए वस्तुस्थिति का जायजा लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में आने वाले बड़हरिया,सुरहियां,मुर्गिया टोला,परसवा टोला, पचरूखिया टोला, खानपुर, बड़सरा,मीर सुरहियां आदि गांवों की नाले की सफाई का काम रविवार से शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ नगर बनाना प्राथमिकता होगी।सड़क की सफाई और नालों की उड़ाही की जायेगी। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने कार्यपालक पदाधिकारी से जल्द से जल्द नगर पंचायत कार्यालय खोलने की मांग की। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वच्छता भवन में कार्यालय खोला जाएगा।इस मौके पर मंडल महामंत्री राजेश गिरि, शिवजी प्रसाद,राजदेव महतो,भीखारी साह, फिरोज गांधी, जनार्दन मांझी सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
कोलकाता में चल रही थी बम बनाने की मिनी फैक्ट्री, 16 बम बरामद.
भाजपा किसान मोर्चा के तत्वधान वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन
मानव तस्करी के शक में रेलवे स्टेशन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस से उतारे गए 80 बच्चे.
हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के टीका केंद्र पर पुलिस बल तैनात करने की मांग
14 लाख रुपये नकदी के साथ जामताड़ा से साइबर अपराधी गिरफ्तार.