प्रिज़्म सीमेंट कम्पनी ने मशरक में किया राज मिस्त्री बंधुओं का सम्मेलन, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
प्रिज़्म सीमेंट डिवीजन द्वारा मशरक के मुन्नी मोड़ पर अधिकृत विक्रेता मुकेश कुमार सिंह के तरफ से राजमिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया।
इस मौके पर राजमिस्त्री स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। इस मौके पर संजीत कुमार रिजीनल टेक्निकल मैनेजर, विकास कुमार ब्रांच टेक्निकल मैनेजर, अंशु कुमार सेल्स अधिकारी और अखिलेश कुमार टेक्निकल अधिकारी मौजूद रहे। इस सम्मेलन में रिजीनल टेक्निकल मैनेजर संजीत कुमार द्वारा राज मिस्त्री को सीमेंट की गुणवता व उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
साथ ही राजमिस्त्री गण के लिये कंपनी द्वारा चलाये जाने वाले प्रोग्राम के बारे में जानकारी प्रदान की ।सम्मेलन में मौजूद सभी राज मिस्त्री बंधुओं ने प्रिज्म सीमेंट के प्रीमियम उत्पाद प्रिज़्म चैम्पियन प्लस’ तथा प्रिज्म चैम्पियन ड्यूराटेक सीमेंट की बहुत सराहना की साथ ही उन्होंने प्रिज़्म परिवार को इस सम्मेलन के लिये धन्यवाद भी दिया।
प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी कंपनी के सीमेंट को कम नहीं आंका जा सकता है। लेकिन प्रिज्म सीमेंट औरों से बेहतर है। जब भी सीमेंट की खरीदारी करें तों कंपनी के अधिकृत प्रमाणित डीलर और भरोसेमंद दुकानदार से ही ले। साथ ही हमेशा आईएसआई प्रमाणित सरिया और जंग रहित सरिया का उपयोग करें।
धूल मिट्टी रहित और साफ हुई बालू का ही प्रयोग करें। सेल्स अधिकारी अंशु कुमार ने कहा कि किसी भी राज मिस्त्री को कभी भी कोई परेशानी होती है अथवा सीमेंट समेत अन्य सामान की पूर्ति में किसी भी तरह की कोई दिक्कत होती है तो वह हमेशा सेवा में तत्पर रहेंगे।
वही मौके पर पहुंचे राज मिस्त्री का स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया।वही कंपनी के द्वारा चलाएं जा रहे स्कीम में शामिल राज मिस्त्री को उनके चयन के हिसाब से सभी को उपहार से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े
जामो में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन,हथियार निर्माता फरार
मां अपनी बेटी के अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए थाने में दिया आवेदन
अमनौर में बीडीसी की हुई बैठक में पीएम आवास योजना, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य विभाग का मुद्या छाया रहा
जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष संगठन का चुनाव शांति पूर्वक कराना लक्ष्य : मंजीत सिंह
महिला मुखिया के साथ मारपीट एवं चरित्र हनन मामले में उपमुखिया के पति गिरफ्तार