समस्तीपुर में हथकड़ी खोलकर कैदी फरार, पुलिस के हाथ-पांव फूले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराधियों का मनोबल किस तरह से बढ़ा हुआ है, यह किसी से नहीं छिपा है. आए दिन अपराधी पुलिस को निशाना बनाते हैं. कभी पुलिस हिरासत में कैदी की हत्या हो जाती है. तो कभी कैदी हथकड़ी छुड़ाकर आराम से फरार हो जाते हैं. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही समस्तीपुर जिले में देखने को मिला है.
समस्तीपुर में कैदी फरार :
आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार एक कैदी सदर अस्पताल परिसर से पुलिस सुरक्षा घेरे में हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. कैदी के फरार होते ही हलचल मच गयी. पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. आखिरकार एसपी आवास के सामने फरार कैदी को पकड़ लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
हथकड़ी खोलकर फरार हुआ कैदी :
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सराय रंजन थाने की पुलिस ने बाइक लूट कांड में पांच युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस सुरक्षा घेरे में सभी युवकों को फिटनेस जांच करने के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां चांद चौर मथुरापुर का रहने वाला मोहम्मद अरमान, जो पिस्टल एवं लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार हुआ था. पुलिस सुरक्षा घेरे में सदर अस्पताल परिसर से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया.
कैदी के फरार होते ही मची अफरा-तफरी :
कैदी के भागते ही पुलिसकर्मियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उसके पीछे भागने लगे. आखिरकार कैदी मोहम्मद अरमान को पुलिस अधीक्षक आवास के सामने घेराबंदी करके पकड़ा गया. जिसके बाद उसे फिर से अस्पताल लाया गया. हालांकि इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.फरार कैदी को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कैदी को पुलिस सुरक्षा घेरे में कार्रवाई को लेकर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है.”- रवि कुमार, थाना अध्यक्ष, सराय रंजन
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना यहां यह बताना भी जरूरी है कि, कैदी फरार होने का यह पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले भी सदर अस्पताल परिसर से चकमहेसी थाने की पुलिस को चकमा देकर एक कैदी हथकड़ी खोल फरार हो गया था. जिसे पुलिसकर्मियों के द्वारा उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. सवाल उठता है कि आखिर अपराधियों को पुलिस का खौफ क्यों नहीं होता है.
यह भी पढ़े
गोपालगंज पुलिस ने कुख्यात अपराधी मंटू को किया गिरफ्तार
पटना और शेखपुरा जिले का वांटेड अपराधी मुंगेर से गिरफ्तार
रामनगर में पीएसी संस्थापना दिवस -2023
खनन माफियों ने पुलिस टीम पर किया फायरिंग, पुलिस ने पीछा कर पांच अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा
बिहार का अपराधिक गिरोह पलामू में सक्रिय :स्टेशन से गायब किया आठ लाख का जेवर
बिहार के गोपालगंज में पांच दिनों से लापता पुजारी का मिला शव, भीड़ ने, पुलिस पर किया पथराव
आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई उच्च स्तरीय बैठक