ऐप पर पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने शनिवार को आईपीएल 2023 में हार की हैट्रिक कंप्लीट कर ली। डीसी को 16वें सीजन के अपने तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के हाथों 57 रन से शिकस्त मिली। डीसी के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी फ्लॉप पारियों की हैट्रिक हो गई, जिससे उनके ऊपर ड्रॉप होने की तलवार लटक गई है। शॉ राजस्थान के खिलाफ 3 गेंदें खेलने के बाद शून्य पर आउट हुए। वह इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें खलील अहमद की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरा गया लेकिन वह पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। उन्होंने क्रॉस-बैटेड शॉट खेलने के चक्कर में विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमा दिया।
तीनों मैचों में दिक्कत रही समान
शॉ तीनों मैचों में तेज गेंदबाजों के खिलाफ जूझते हुए नजर आए। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के विरुद्ध खेले गए पहले मैच में मार्क वुड ने बोल्ड किया था। वह इकाना स्टेडियम में 9 गेंदों में 12 रन बना पाए थे। वहीं, शॉ गुजरात टाइटंस (जीटी) के सामने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पेसर अल्जारी जोसेफ के जाल में फंसे। उन्होंने यहां 5 गेंदों में 7 रन बनाए थे। इस मैच में शॉ के आउट होने के तरीके की पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि शॉ को अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए और शुभमन गिल से सीखना चाहिए।
कोच की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे शॉ
डीसी के हेड कोच रिकी पोंटिंग को आईपीएल 2023 में शॉ से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह फिलहाल उसपर खरे नहीं उतरे। पोंटिंग ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था कि शॉ ने कठिन प्रशिक्षण लिया है। मुझे ईमानदारी से लगता है कि आईपीएल 2023 उसका अब तक का सबसे बड़ा सीजन होने जा रहा है। इस साल उसकी आंखों में अलग ही चमक है। पोंटिंग ने आगे कहा कि उसने हमारे लिए कुछ सफलता हासिल की है लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास जो प्रतिभा और क्षमता है, उसके हिसाब से हम इस सीजन में रियल पृथ्वी शॉ देखने जा रहे हैं।