थानाध्यक्ष के रहते थाना को चला रहा था प्राइवेट एजेंट, SP ने मांगा जवाब
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
बिहार के मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिले का कुंडवाचैनपुर थाना आजकल काफी सुर्खियों में हैं. दो दिनों पूर्व तस्कर से रुपयों के लेनदेन से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद फिर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दिख रहा है कि थानाध्यक्ष के रहते हुए एक निजी एजेंट काम कर रहा है. उसके बारे में बताया जाता है कि इस प्राइवेट एजेंट का दर्जा थानाध्यक्ष के बाद दूसरे नंबर की है. एसपी नवीन चंद्र झा ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की है.
‘यह बेहद गंभीर मामला है. वीडियो में थानाध्यक्ष के रहते एक निजी व्यक्ति कार्य करता हुआ नजर आ रहा है. जिसको लेकर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोषी अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.’ – नवीन चंद्र झा, एसपी
वायरल वीडियो में नारंगी रंग का टीशर्ट पहने नजर आ रहे शख्स का नाम तारिक अनवर बताया जा रहा है. वह आदापुर थाना क्षेत्र का है. तारिक अनवर ने थानाध्यक्ष की कृपा से कम्प्यूटर, प्रिंटर और फोटोस्टेट मशीन लेकर थाना के एक कमरा पर कब्जा कर लिया है. जबकि थाना के अन्य कर्मियों के रहने के लिए समुचित कमरा की व्यवस्था नहीं है.
थानाध्यक्ष के सामानांतर तारिक अनवर थाने में काम करता रहता है. गुहार लेकर थाने पर जाने वाले पीड़ित को वह दुत्कारते हुए भगाता है. उसके खिलाफ लोगों ने थानाध्यक्ष को कई बार शिकायत की. बावजूद इसके उसकी ज्यादतियां कम नहीं हो रही थी. थाना के अधिकतर मामले की फाइल वही डील करता है. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर एसपी ने संज्ञान लिया है.
श्रीनारद मीडिया, इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़े
कैलगढ़ में कोरोना टीकाकरण केंद्र खोलने को लेकर डीएम को दिया गया आवेदन
भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में एकजुटता पर बल