पेट्स जलालपुर में विभिन्न विषयों के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में सफल बच्चों का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित

पेट्स जलालपुर में विभिन्न विषयों के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में सफल बच्चों का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

● कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मढ़ौरा की एस डी एम डॉ प्रेरणा सिंह ने बच्चों को किया पुरस्कृत व प्रेरित।
● पुरस्कार पाकर बच्चें हुए उत्साहित।

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण  (बिहार):

सारण जिले के  अमनौर प्रखंड के पेटल्स ईटरनल टेक्नो-स्कूल, जलालपुर, अपहर के प्रांगण में एस ओ एफ नई दिल्ली के तत्वाधान में विभिन्न विषयों के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में सफल बच्चों का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मढ़ौरा की एस डी एम डॉ. प्रेरणा सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो. यमुना प्र० यादव, अपहर पंचायत की मुखिया आशा पासवान, अमनौर हरनारायण के पूर्व मुखिया विजय कु० विद्यार्थी, समाजिक कार्यकर्ता सरोज पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

आगत अतिथियों का स्वागत बच्चों ने बुके देकर तथा प्रबंध निदेशक प्रो० शिवानंद उपाध्याय ने अंगवस्त्र, माला व प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया। ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों बच्चों को अतिथियों द्वारा चेक, मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के पांचवी वर्ग के छात्र रोहन कुमार को पांच हजार, आठवी वर्ग के बलिराम ठाकुर को पांच हजार, मणिकांत को पचीस सौ, छठी वर्ग की हर्षिता राय को पचीस सौ, साक्षी को ढाई सौ, शशांक शेखर को एक हजार, गीतांजलि को पांच सौ का चेक प्रदान किया गया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मढ़ौरा की एस डी एम डॉ प्रेरणा सिंह ने कहा कि जीवन में सफल होने व सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह तपना होगा। उन्होंने इस शानदार सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रो. शिवानन्द उपाध्याय, प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव, उप प्राचार्या जूही सिंह, शिक्षक पी एन प्रसाद, तुलसी राय, के डी पंडित, चितरंजन तिवारी, एस दुबे, केके सिंह, राहुल कुमार, मंतोष राय, हरेन्द्र राय, सिंह प्रीति, नीलम सिंह, मुस्कान प्रवीण, पूजा तिवारी, पिंकी राय, मुस्कान खातून, पूजा सिंह, अभिभावक हीरानंदन राय, अरविंद सिंह, बिपिन सिंह, मनोज राय, उमेश राय, अरुण राम, रामेश्वर मांझी, किरण देवी, पुष्पा कुमारी, रंजू देवी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

श्रीसाई मल्‍टी स्‍पेशलिटी हॉस्‍पीटल में विश्‍व फिजियोथैरेपी दिवस धूमधाम से मनाया गया

श्री कृष्ण जन्मोत्सव 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया

सत्येन्द्र कुमार”बीनू”जैसा जुझारू कार्यकर्ता की जरूरत है बी जे पी को – शिव प्रकाश- संगठ मंत्री

क्या इंडिया गठबंधन को सिर्फ़ वोट-शेयर के अवसरवादी गणित के भरोसे ही नहीं रहने चाहिए?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!