पेट्स जलालपुर में विभिन्न विषयों के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में सफल बच्चों का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित
● अतिथियों के हाथों पुरस्कार पाकर बच्चें हुए प्रेरित व उत्साहित।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के पेटल्स ईटरनल टेक्नो-स्कूल, जलालपुर, अपहर के प्रांगण में एस ओ एफ नई दिल्ली के तत्वाधान में विभिन्न विषयों के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में सफल बच्चों का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, पूर्व प्राचार्य मुन्नीलाल सिंह, बाल हितैषी शिक्षा सलाहकार संजय मिश्र निशांत, शिक्षाविद जगन्नाथ चौधरी व विद्यालय के संस्थापक सह प्रबंध निदेशक प्रो० शिवानंद उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। आगत अतिथियों का स्वागत बच्चों ने बुके देकर तथा प्रबंध निदेशक प्रो० शिवानंद उपाध्याय ने अंगवस्त्र, माला व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।
० ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों बच्चों को अतिथियों द्वारा चेक, मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के छठी वर्ग के छात्र रोहन कुमार को सोलह सौ सड़सठ, कृतिका कुमारी को बारह सौ पचास, जिज्ञासा कुमारी को बारह सौ पचास, सातवी वर्ग के ओंम कुमार को बारह सौ पचास , नवम वर्ग के अंश कुमार गुप्ता को एक हजार रुपये का चेक सातवीं वर्ग की शाहिस्ता प्रवीण को पांच सौ, आदर्श कुमार को पांच सौ, फरहान मुस्तफा को पांच सौ, श्वेता कुमारी को पांच सौ रुपये का गिफ्ट वाउचर, नवम वर्ग के वागीश कुमार तिवारी को इंटरनेशनल गोल्ड मेडल, दसवीं की आलिशा को इंटरनेशनल ब्रॉन्ज मेडल, छठी वर्ग की आराध्या तथा रोहिणी को जोनल सिल्वर मेडल प्रदान किया गया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि जीवन में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में शामिल होना अतिआवश्यक है।
ओलंपियाड भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने की अभिप्रेरणा देता है। यह प्रतिभा निखारने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करते हुए आगे के रूपरेखा का निर्धारण करने में सहायक है। उन्होंने बच्चों के इस शानदार सफलता और ऐसे आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रो शिवानन्द उपाध्याय, आई सी टी विभाग के प्रभारी चितरंजन तिवारी, शिक्षक पी एन प्रसाद, के डी पंडित, संजय दीक्षित, नीतीश कुमार, दीपांकर भारद्वाज, राहुल कुमार, सुमन राय, रविरंजन उपाध्याय, मंतोष राय, राकेश सिंह, हरेन्द्र राय, नीलम सिंह, गरिमा रानी, प्रियंका देवी, पिंकी राय, दृष्टि सान्वी, पूजा सिंह, पिंकी तिवारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी अभिभावक राजेश तिवारी, अरुण गुप्ता, कैलाश सिंह, उमेश राय, मो० यासीन अंसारी, प्रियंका देवी, मान देवी, सोना देवी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
41 वी सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी पूर्ण !आज से प्रारम्भ होगी प्रतियोगिता
सिसवन की खबरें : चैनपुर और मेंहदार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ उदघाटन
क्या कोरोना से ज्यादा खतरनाक है मंकीपॉक्स?
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान
क्या एक राष्ट्र एक चुनाव से अर्थव्यस्था को लाभ होगा?
रघुनाथपुर में एकमात्र सार्वजनिक शौचालय का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन