कीड़ा भारती द्वारा पुरस्कार वितरण सह संगोष्टी कार्यक्रम आयोजित

कीड़ा भारती द्वारा पुरस्कार वितरण सह संगोष्टी कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

अमनौर। रविवार को नौतन स्थित के.डी. पब्लिक स्कूल के परिसर में कीड़ा भारती द्वारा पुरस्कार वितरण सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सारण जिला परिषद अध्यक्षा मीणा अरुण, भाजपा के सारण जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह,कीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत सह मंत्री नवीन सिंह परमार समेत गणमान्य अतिथियों द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक मनोकामना सिंह ने किया, वहीं मंच का संचालन कीड़ा भारती सारण के जिला संयोजक पंकज कश्यप ने किया।कीड़ा भारती के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कीड़ा भारती उतर बिहार

प्रांतीय सहमंत्री नवीन सिंह परमार ने कहा कि कीड़ा भारती विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक मंच है जो पूरे देश में खेल के उत्तरोत्तर विकास के लिए कार्य कर रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है, जिसके लिए कीडा भारती हमेशा प्रयासरत है।मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण ने कहा कि हम हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया करता हूँ।कीड़ा भारती को मेरी सहयोग का जहां भी जरूरत होगा वहा मैं हमेशा ही सहयोग व उत्साहवर्धन के लिए

तत्पर रहूंगी।कार्यक्रम को पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए उपस्थित सफल प्रतिभागी छात्रों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि संकल्पित होकर अपनी प्रतिभा को विकसित करने पर निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।कार्यक्रम को संबोधित कर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने सफल प्रतिभागी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी।अन्य वक्ताओं में कीड़ा भारती से जुड़े डॉ. सुधीर कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, ई. इंदल कुमार सिंह, पंकज सिंह,सुशील कुमार, पत्रकार कुलदीप महासेठ,संजीव कुमार, अवधेश कुमार वर्मा,अरुण कुमार सिंह, सुरेश सिंह, नीरज शर्मा,पंकज कुमार मिश्रा,प्रभात सिंह, मनोज सिंह सेंगर,केडी पब्लिक स्कूल के

 

निदेशक चंद्रकेत कुमार ने भी सफल प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के द्वारा खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम की सराहना की।कार्यक्रम में जिन सफल प्रतिभागियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया, उनमें रानी तिवारी, मनीष तिवारी, नितेश कुमार सिंह, नितिन कुमार, अमित कुमार मिश्रा, अमित कुमार, सुमित तिवारी का नाम शामिल था।जबकि तीन सफल प्रतिभागी विक्की तिवारी, अभिषेक कुमार और बिट्टू कुमार किसी कारणवश पुरस्कार कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे।बता दें कि पिछले साल 29 अगस्त को चेतन चौहान के स्मृति में ऑनलाइन आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में मढ़ौरा-अमनौर के आसपास के 8 प्रतिभागी पूछे गए 20 प्रश्नों का उत्तर दिया था।जबकि पूछे गए सवाल हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जीवनी के अनछुए पहलुओं से शामिल था।

यह भी पढ़े

बढ़ती आबादी का सिरदर्द और परिसीमन की समस्याएं, क्यों छिड़ी है बहस?

तालिबान जैसे खतरे से निपटने के लिए नया प्रशिक्षण माड्यूल तैयार.

Raghunathpur: बीडीसी प्रत्याशी ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का कराया आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!