डॉ रमजान अली एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सफल मेधावी छात्र-छात्राओ के बीच पुरस्कार वितरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
डॉ रमजान अली एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से आइडियल कोचिंग सेंटर हरपुर- कराह, बनियापुर, सारण के इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2023 में 49 सफल विद्यार्थियों के लिए सम्मान सह प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू द्वारा सफल छात्रों एवं छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
उपस्थित विद्यार्थियों एवं सम्मानित जनों को संबोधित करते हुए श्री आलम ने सरकार द्वारा संचालित छात्र हितकारी योजनाओं की बिंदुवार चर्चा की और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आह्वान किया कि आप देश के भविष्य हैं, आने वाले कल के कर्णधार हैं । सरकार की कल्याणकारी योजनाएं आपके हर कदम पर सहयोग के लिए तत्पर है।
आवश्यकता है आपको अपने आप में उत्साह हिम्मत और जज्बा पैदा करने की। महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए श्री आलम ने उपस्थित छात्राओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया और उन्हें पूर्वगामी सफल छात्राओं की सफलता से प्रेरित होकर तथा विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करने वाली विभूतियों का अनुकरण करते हुए स्वयं को भी उन पंक्तियों में खड़ा होने की जागृति पैदा की ।
छात्रों एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कोचिंग के व्यवस्थापक सह प्रधान शिक्षक खुर्शीद अकरम ने कहा कि आप सबके अंदर मेधा छिपी हुई है आवश्यकता है उसे जगाने की । आप सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके अनुरूप पढ़ाई करें सफलता आपको जरूर मिलेगी।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में वर्षा कुमारी, साक्षी कुमारी, शीतल कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, तनु कुमारी, छोटी कुमारी, गुलाम मुस्तफा, विश्वास कुमार, शिवम कुमार, शबनम खातून, नेहा कुमारी, अमीरा खातून, सपना कुमारी, सोनी कुमारी, कुंदन कुमार, आदि प्रमुख थे। समारोह को संबोधित करने वालों में सारण जिला जदयू प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज, बुद्धिजीवी मनोरंजन प्रसाद, पूर्व मुखिया डॉ शिवजी दास, शिक्षा प्रेमी मुमताज आलम, शिक्षक फिरोज आलम, और कोचिंग संचालक सह शिक्षक फैज़ अकरम प्रिंस प्रमुख थे।
यह भी पढ़े
संस्कारों से युक्त शिक्षा से ही बेहतर होगा समाज-डॉ अशरफ अली
बंगाल से पकड़ा गया बिहार का कुख्यात, 50 हजार के इनामी को STF ने दबोचा
जहरीली शराब कांड मामले को लेकर मोतिहारी एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, पाँच थानेदारों को किया सस्पेंड
देश आज एक व्यक्ति और एक पार्टी के हाथ मेंं – एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव
रघुनाथपुर : परशुराम जयंती मनाने को लेकर हुई बैठक
रघुनाथपुर : दो मोटरसाइकिलो कि आमने सामने की टक्कर में चार युवक गम्भीर, सीवान रेफर
Guru Arjan Dev: गुरु अर्जुन देव को जहांगीर ने मृत्युदंड क्यों दिया?
सऊदी अरब की बदलती विदेश नीति क्या है?
रंगनाथ रिपोर्ट और धर्मांतरित दलितों के लिये आरक्षण क्या है?
ऑनलाइन विवाद निवारण भारत के कारोबारी माहौल में किस प्रकार सुधार कर सकता है?